ऐसे बढ़ाएं अपने Mobile Internet की Speed - Hindime

ऐसे बढ़ाएं अपने Mobile Internet की Speed

Share:



HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को INTERNET KI SPEED KAISE BADHAYE के बारे में जानकारी दूंगा.जैसा की आप सब जानते हैं की फोन में इंटरनेट स्पीड कम होने से users को बहुत तरह की परेशानियाँ होती हैं.आज के वक़्त में हर मोबाइल यूजर चाहता है की उसके मोबाइल का internet fast हो, downloading speed fast हो. दोस्तों आजकल 4जी का जमाना है लेकिन आप ने देखा होगा की आप के mobile internet की स्पीड 3g की भी नहीं आती है.आज मै आप को hindime.co के इस पोस्ट में कुछ ऐसे टिप्स दूंगा जिसके इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल के internet speed को फ़ास्ट कर सकते हैं.

mobile internet speed को फ़ास्ट करें

best browser-दोस्तों मोबाइल और कंप्यूटर में internet surfing के लिए वैसे तो हज़ारों ब्राउसर उपलब्ध हैं लेकिन गूगल का क्रोम एंड्रॉएड के लिए best browser माना जाता है.गूगल क्रोम सभी एंड्राइड फोन में इनबिलट होता है और यह मोबाइल का Default browser भी माना जाता है.अगर आप अपने मोबाइल में internet surfing करने के लिए कोई और ब्राउसर इस्तेमाल करते हैं तो आज ही अपने पुराने ब्राउसर को डिलीट कर दें और Google Chrome का इस्तेमाल करना शुरू कर दें.बाकी सारे ब्राउसर के अपेक्षा Google Chrome में internet surfing स्पीड अधिक होती है.






Cache Clear - मोबाइल में उपयोग होने वाले एप्प्स के cache को क्लियर करते रहना चाहिए.अगर आप अपने मोबाइल में इंस्टाल एप्लीकेशन के cache को क्लियर नहीं करेंगे तो आप के mobile internet कि स्पीड स्लो हो जाएगी. cache clear करने के लिए मोबाइल सेटिंग में जाए, फिर ऐप को क्लिक करें और फिर क्लियर cache बटन को क्लिक करें.

नेटवर्क - कई बार मोबाइल नेटवर्क के कारण भी मोबाइल के इन्टरनेट की स्पीड खराब या कम हो जाती है.आप का मोबाइल सही नेटवर्क पर सेट है की नही इसको चेक करने के लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद Mobile network settings पर क्लिक करें.अब यहां आपको ये चेक करना है कि नेटवर्क सही सेलेक्ट हुआ है की नहीं.अगर आप 4G handset users हैं तो 4G LTE Network ही सेलेक्ट करें.अगर आप 3जी इस्तेमाल करते हैं तो WCDMA Network सेलेक्ट करें.

Internal memory को रखें खाली

आप का मोबाइल जितना fast होगा ,उतना ही फ़ास्ट उसमे internet भी चलेगा इसलिए फोन के इस्तेमाल के दौरान इंटरनल मेमोरी को आप जितना खाली रखेंगे, फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस उतनी बेहतर होगी. जैसे जैसे Internal memory भरता जाता है फ़ोन की स्पीड कम होती जाती है.इसलिए ध्यान रखें की आप के मोबाइल का Internal memory ज़यादा न भरा हो क्योकि इसका असर जब आप ब्राउजिंग करते हैं तो उस पर पड़ता है.


best browser,internet surfing,internet surfing and online safety,best internet browser,safe internet browser,surf browser,best computer for internet surfing,top internet browsers,cache clear,clear cache internet explorer,cache cleaner,cache clear app,clear browse,browser's,clear internet history,internal memory chip,mobile internet,mobile internet speed test.

2 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();