घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करें - Hindime

घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करें

Share:




नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सब पिछले कुछ महीनो से लगातार ये खबर सुन रहें हैं की मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कराना ज़रूरी है,अन्यथा आप का मोबाइल नंबर बंद कर दिया जायेगा.घर बैठे आधार कार्ड की गलतियों को ठीक करें.

सरकार ने बहुत पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी.मोबाइल नंबर से आधार को जोड़ने के लिए आज से पहले mobile user को अपने आधार कार्ड के साथ टेलीकाम कम्पनी के दफ्तर जाना पड़ता था,इस विषय पर मैंने कुछ दिन पहले भी एक पोस्ट "मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने का तरीका" लिखा था अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को एक बार ज़रूर पढ़ें.लेकिन अब सरकार ने एक नई वेवस्था के तहत इस प्रक्रिया को आसान कर दिया है.यानी अब यूजर को टेलीकाम कम्पनी के दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा.अब यूजर घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करा सकते हैं.
up aadhar card

मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने का तरीका

सरकार ने 12 अंकों की आधार संख्या को मोबाइल के व्यक्तिगत नंबर से जोड़ने के लिए one time password (OTP) समेत तीन नए आसान तरीके पेश किए हैं.


  • One time password




  • App based>




  • Interactive Voice Response(IVR)


  • सरकार द्वारा लाई गई इन तीनों सुविधा के जरिए आप अपने आधार नंबर को मोबाइल नंबर के साथ पहले के अपेक्षा आसानी से जोड़ सकता है. इन तरीकों को इस्तेमाल करने से मोबाइल यूजर को Telecom operator के ऑफिस जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

    भारत सरकार ने ये महत्वपूर्ण फैसला “वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग और गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों की आसानी के लिए लिया है.इसके आलावा अगर आप चाहें तो अपने टेलीकाम ऑपरेटर के ऑफिस में जा के भी अपने मोबाइल से आधार को लिंक करा सकते हैं.





    mobile number verification online,aadhar mobile verification,mobile number link aadhar card,aadhar mobile,aadhaar portal,aadhaar details,my aadhar card details,aadhar card online registration,idea aadhar link online,mobile number link to aadhar,my aadhar number,link aadhaar card with mobile number,adhar cart,aadhar mobile verification, adhar no verification,aadhar card mobile number register,how to register mobile number in aadhar card online,

    कोई टिप्पणी नहीं

    नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

    '; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();