मोबाइल वॉल्यूम बटन के मजेदार ट्रिक्स- hindime - Hindime

मोबाइल वॉल्यूम बटन के मजेदार ट्रिक्स- hindime

Share:
HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने फोन के volume buttons से ना सिर्फ Volume fast and slow कर सकते हैं बल्कि और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं.तो चलिए देखते हैं की वॉल्यूम बटन के इस्तेमाल से हम अपने मोबाइल में और क्या क्या कर सकते हैं.




Volume Buttons Tricks

वॉल्यूम बटन के उपयोग से किसी भी एंड्राइड मोबाइल में Screen brightness को बढाया जा सकता हैं.camera flash light को on-off कर सकते हैं या फिर अपने mobile screen को ऑफ कर सकते हैं.इन सब के अलावा भी और कई तरह के काम कर सकते हैं.Volume buttons के द्वारा इन कामों को करने के लिए आप को अपने मोबाइल में एक android application download and install करना होगा.
Volume Buttons Tricks

Volume Buttons से दुसरे काम कैसे करें

सबसे पहले आप अपने smartphone में गूगल प्ले स्टोर से Button Mapper नाम के apps को डाउनलोड और इंस्टाल कर लें.ये application प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है.इस apps को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. ऐप इंस्टॉल होने के बाद Accesiblity को ऑन करना होगा. इसके लिए सेटिंग में जाकर Accesiblity को ऑन कर दें.





अब Volume Up and Volume Down Options में से किसी एक को क्लिक करें.आप यहाँ जो भी ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे बाद में उससे ही काम कर सकेंगे.अब आप कस्टमाइज के विकल्प को क्लिक करें. यहाँ आपको 3 तरह के विकल्प नज़र आयेंगे Single Tap, Double Tap and Long Press. इनमें से किसी एक को क्लिक करें.क्लिक करते ही एक list open हो जाएगी इसमें से आप वॉल्यूम बटन से जो काम करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें.

Volume Buttons Tricks

अगर आपने अपने कैमरा फ्लैस लाइट को सेलेक्ट किया है तो जैसे ही वॉल्यूम बटन को सिंगल प्रेस करेंगे लाइट जल जाएगी.यानि आप जो ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे उसी के मुताबिक वॉल्यूम बटन काम करेगा.Button Mapper App डाउनलोड का लिंक निचे(click here for download) दिया गया है.
DOWNLOAD




screen brightness control,Camera flash light,camera flash light app,camera flash light effect,Button Mapper makes it easy to map custom actions to your volume buttons, home button, back and recent apps keys. Remap your buttons to launch any app, shortcut or custom action.  Assign custom actions to single presses, double taps and long presses of your phone's hardware buttons. Root is not required.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();