paytm wallet क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है? - Hindime

paytm wallet क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

Share:



दोस्तों वैसे तो paytm wallet के बारे में लगभग सारे internet users और smartphone users जानते हैं.लेकिन फिर भी अगर किसी को इसके बारे में मालूम नहीं है तो आज hindime.co के इस पोस्ट में मै आप को paytm के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करूँगा.
paytm wallet

paytm wallet क्या है

दोस्तों paytm india में सबसे ज़यादा इस्तेमाल होने वाला E- wallet है.इस paytm e-wallet के द्वारा आप mobile reachagre, DTH recharge, bill payment and online shopping वगैरह कर सकते हैं.paytm e-wallet के मदद से बहुत सारे ऐसे काम को आसानी से किया जा सकता है जिन्हें करने में पहले बहुत समय और मेहनत लगता था.आज कल बाज़ार में छोटे छोटे दूकानदार भी paytm e-wallet के द्वारा बिल लेते हैं इस लिए आप को हर जगह अपने साथ पैसे ले के जाने की ज़रूरत नहीं है.paytm wallet के द्वारा आप bnak account में भी रुपया transfer कर सकते हैं.अगर आप चाहें तो अपने दोस्त,रिश्तेदार या किसी और पहचान वाले को paytm wallet के द्वारा पैसे भेज या माँगा सकते हैं.
मोबाइल द्वारा ऑनलाइन कमाई कैसे करें


paytm wallet account

दोस्तों paytm का इस्तेमाल करने के लिए आप को सबसे पहले अपने मोबाइल में paytm apk download और इंस्टाल करना होगा.आप को paytm में अपना एक अकाउंट बनाना होगा.अकाउंट बनाने के लिए आप चाहें तो अपने कंप्यूटर की मदद ले सकते हैं.यानी आप अपने कंप्यूटर में paytm.com open करके अपना अकाउंट बना सकते हैं.अगर आप Androi users हैं तो आप गूगल प्ले से सीधा paytm apk download कर लें.
मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने का तरीका- HINDIME

paytm wallet account बनाने के लिए ज़रूरी चीजें

  • आप के पास एक चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आप के पास एक वैलिड email id होना चाहिए
  • आप के पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए
  • डेविट कार्ड या internet banking होना चाहिए

paytm wallet account कैसे बनाते हैं

Paytm account बनाने के लिए आप अपने मोबाइल में paytm apk या कंप्यूटर में Paytm.com को open करें. जब वेबसाइट खुल जाये तो sign up के button को क्लिक करें और मांगी गई जानकारी को सही सही टाइप करें.
  • अपना मोबाइल नंबर भरें
  • अपना email id भरें
  • अब एक strog password सोच के टाइप करें
  • आप 18 साल के हैं की नहीं इसकी जानकारी के लिए बॉक्स में टिक करें
  • अब अंत में creat new paytm wallet को क्लिक कर दें
अब एक new page open होगा जिसमे आप को आप के मोबाइल पर गए OTP को भरना होगा.उसके बाद अपना first name ,last name और gender सेलेक्ट करके इंटर बटन दबा दें.दोस्तों अब आप का paytm account बन गया है.अभी आप के अकाउंट में 0 रुपया शो करेगा.paytm account में आप अपने नेट बैंकिंग या atm card के द्वारा बैलेंस डाल सकते हैं.



11 लाख PAN CARD हुवे रद्द, ऐसे चेक करें अपना पैन कार्ड

paytm apk,paytm wallet,paytm bank,paytm app for pc,paytm bus,paytm careers,paytm customer care email,paytm customer,paytm dth offer,paytm electricity promo code,paytm ebay offer,ebay freecharge offer,paytm founder,paytm full form,paytm free download,paytm app download apk,paytm login my account,paytm mobile recharge offers,freecharge recharge offers,paytm helpline number.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();