अपने दोस्त के मोबाइल को अपने मोबाइल पर देखें- share mobile screen - Hindime

अपने दोस्त के मोबाइल को अपने मोबाइल पर देखें- share mobile screen

Share:
दोस्तों कई बार आप के किसी दोस्त या रिश्तेदार जो दुसरे शहर में रहता है ,के मोबाइल में कोई समस्या आ जाती है और आप उसे फ़ोन पर समझाते हैं लेकिन वो आप की बात समझ नहीं पाता है और उसके मोबाइल की समस्या ठीक नहीं हो पाती है.

दोस्तों आज मै आप को एक ऐसे एप्प के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से किसी भी दो एंड्राइड मोबाइल स्क्रीन को एक दुसरे के साथ शेयर(share mobile screen) किया जा सकता है.इंकवायर नाम का ये एप्लीकेशन है इसको आप गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप्प के द्वारा सिर्फ एक क्लिक में दो मोबाइल आपस में जुड़ जाते हैं.मोबाइल जुड़ने के बाद आप चाहें तो आवाज़ के द्वारा या फिर स्क्रीन पर ड्रा कर के अपने बात सामने वाले को समझा सकते हैं.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();