5 शानदार वॉयस रिकॉर्डर एंड्रॉयड ऐप Top 5 Android Voice Recorder App - Hindime

5 शानदार वॉयस रिकॉर्डर एंड्रॉयड ऐप Top 5 Android Voice Recorder App

Share:
आज के इस पोस्ट में मै आप को Top 5 Android Voice Recorder App के बारे में बताऊंगा.अगर आप अपने मोबाइल के लिए Android Voice Recorder App खोज रहे हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढियेगा.

आज कल के स्मार्टफोन में वैसे तो ज़रूरत के सारे एप पहले से इंस्टाल रहते हैं.लेकिन कुछ ऐसे एप हैं जो बहुत सारे मोबाइल में पहले से इंस्टाल नहीं होते हैं और उनकी ज़रूरत Mobile User को पड़ती रहती है.किसी Smartphone में जितने जरूरी फेसबुक और व्हाट्सऐप हैं शायद उतना ही ज़रूरी वॉयस रिकॉर्डर ऐप भी होता है.Smartphone Users को कई बार इनकी जरूरत भी महसूस होती है तो आज मै आप को Hindi Me के इस पोस्ट में 5 Best Android Voice Recorder App के बारे में बताऊंगा.

sound recorder app

Top 5 Android Voice Recorder App





Easy Voice Recorder- वॉयस रिकॉर्डर के तौर पर ये एक बहुत अच्छा Apps माना जाता है. इस ऐप के नाम से ही लगता है कि इसे इस्तेमाल करना आसान है.इस App को इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ इसको ओपन करना है और माइक पर क्लिक करके रिकॉर्ड करना है और फिर जहां आप का मन करे शेयर करना है.


Audio Recorder- ये भी एक बहुत अच्छा Voice Recorder App है इस ऐप को आप गूगल प्ले-स्टोर से Free Download कर सकते हैं.इस Audio Recorder ऐप की सबसे अच्छी बात ये है की इसकी Recording quality बहुत शानदार है.इस App के द्वारा रिकॉर्ड किया गया ऑडियो आप Social media platfor पर आसानी से शेयर कर सकते हैं.ये एक Perfect Voice Recorder ऐप है.

Hi-Q MP3 Voice Recorder- इस Audio Recorder ऐप को भी आप गूगल प्ले-स्टोर से अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. इस App में Wi-Fi Transfer, Gain Control जैसे फीचर्स भी हैं जो यूजर के बहुत काम आते हैं.

Voice Recorder Pro- इस Voice Recorder App को इस्तेमाल करना बहुत आसान है.इसका इंटरफेस काफी सिम्पल है. इसमें यूजर अपने पसंद के अनुसार अलग-अलग फॉर्मेट में Audio recording कर सकते हैं.





Call recorder- ये सबसे ज़यादा इस्तेमाल होने वाला Voice Recorder App है. इस ऐप के बारे में लगभग सारे मोबाइल यूजर जानते हैं.दुनिया में सबसे ज़यादा Audio Recorder के तौर पर इस App का इस्तेमाल किया जाता है. इस ऐप में फोन कॉल्स के अलावा Users अलग से भी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. इस ऐप को भी प्ले स्टोर से फ्री Download किया जा सकता है.


voice recorder app,audio recorder,sound recorder device,sound recorder free download,perfect voice recorder,best voice recorder app for singing,recording app,sound recorder,voice recorder device,best voice recorder,sound recorder app,audio recording app,mp3 voice recorder,phone voice recorder,best audio recorder,smart voice recorder,best sound recorder,phone recorder,free voice recorder app,best voice recorder app,call recorder,best dictaphone,automatic voice recorder,audio voice recorder,mobile voice recorder,usb voice recorder,audio recording devices,mobile phone voice recorder,voice recorder with effects.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();