पासवर्ड सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका -hindime - Hindime

पासवर्ड सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका -hindime

Share:



नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime.co पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज हम बात करेंगे पासवर्ड की.दोस्तों आप में से लगभग सारे लोग बहुत सारे वेबसाइट को रोज़ ओपन करते होंगें उनमे से कई वेबसाइट ऐसे होंगें जिनपर आप ने अपना account बना रखा होगा. ऐसे वेबसाइट जिनपर सर्फिंग के लिए या जिन्हें ओपन करने के लिए account की ज़रूरत होती है वो पासवर्ड द्वारा सुरक्षित रहते हैं.उदाहरण के लिए अगर आप को अपना फेसबुक स्टेटस डालना है तो आप को id और password की ज़रूरत पड़ती है.
best free password manager

क्या इंटरनेट पर कोई आपका पीछा कर रहा है?
अगर एक वेबसाइट और उसके id-password को याद रखने की बात होती तो ये बहुत ही आसान है.लेकिन आज के वक़्त में सब के पास हजारों ऐसी वेबसाइट और account हैं जिनमें लॉग इन करने के लिए id-password की ज़रूरत पड़ती है और इनमे सबसे मुश्किल भरा काम है उन id और password को याद रखना.अलग-अलग अकाउंट्स के लिए अलग पासवर्ड्स रखना बहुत ज़रूरी और अच्छी बात है. मगर कई बार आप भूल जाते हैं कि कहां कौन सा पासवर्ड किस वेबसाइट या अकाउंट का है.अगर आप के साथ भी इस तरह की समस्या आती है तो आज मै आप को इसका एक बहुत अच्छा समाधान बताऊंगा.
गूगल प्ले स्टोर से सिक्यॉर शॉपिंग(SECURE SHOPPING) कैसे करें


password को कैसे सुरक्षित रखें

दोस्तों अगर आप अपने अलग अलग password को याद नहीं रख पाते हैं तो आज मै आप को एक ऐसे mobile apps के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने सारे अलग अलग पासवर्ड को याद रख सकते है. LastPass Password Manager यह एक ऐसा mobile app है जिसके जरिए आपको अलग-अलग साइट्स के लिए ढेर सारे पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस आप को एक पासवर्ड याद रखना होगा जो इस LastPass Password Manager का होगा.
ये वेबसाइट आप के लिए खतरनाक है
ये एक कमाल का  password keeper है जिसमे आप अलग अलग वेबसाइट के लिए ढेर सारे password को सेव कर के रख सकते हैं. LastPass Password Manager की एक और अच्छी बात ये है की इसको ओपन करने के लिए आप Finger Scan Lock का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.इस app को आप गूगल प्ले से अपने मोबाइल में download कर सकते हैं.



Hindime,HINDIME,hindime,password keeper,password vault,password storage,password saver,password organizer,app password,password locker,password manager app,password wallet,password storage device,electronic password keeper,password security,password security app,application password,personal password manager,online password storage,one password app,online password safe,best password program,password remember app,free password manager,best free password manager.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();