मोबाइल और कंप्यूटर के लिए एक बेहतरीन टूल- ईमेल ट्रे(EmailTray) - Hindime

मोबाइल और कंप्यूटर के लिए एक बेहतरीन टूल- ईमेल ट्रे(EmailTray)

Share:



नमस्कार दोस्तों,मेरे ब्लॉग hindime.co पर आप का स्वागत है. दोस्तों अगर आप इन्टरनेट कस इस्तेमाल करते हैं तो आप के पास कई ईमेल id भी होंगें.आज के वक़्त में शायद ही कोई ऐसा internet user होगा जिसके पास एक से अधिक email id न हो. बहुत सारे यूजर के पास अलग-अलग तरह के कई ईमेल अकाउंट्स होते है और उन ईमेल अकाउंट को चेक करने के लिए सब को बारी-बारी चेक करना पड़ता है.अगर आप के पास भी एक से जायदा email id है तो hindime.co का ये पोस्ट आप के बहुत काम का साबित होगा.
FREE EMAIL CLIENT

एक से ज़यादा email account रखने से सबसे ज़यादा परेशानी उनके inbox को चेक करने की होती है. दोस्तों आज मै आप के एक ऐसे email software और android mobile apps के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने सभी सभी ईमेल को एक ही जगह देख सकते हैं.
ऐसे बढ़ाएं अपने MOBILE INTERNET की SPEED

ईमेल ट्रे(EmailTray) email software

ईमेल ट्रे(EmailTray) नाम का एक ऐसा email software और mobile app(email application) है जिसके जरिये आपकी सभी ईमेल एक जगह ईमेल ट्रे में ही देखने को मिल जाएंगी.इस टूल्स की सबसे अच्छी बात ये है की,यह आप के ईमेल को उनके महत्व के हिसाब से अलग भी कर देता है. अगर आप का कोई इम्पोर्टेंट या काम का email गलती से स्पैम में चली गई हों तो ये टूल्स उसको वहां से छांट के एक अलग प्रायोरिटी फोल्डर्स में सेव कर देता है. ये software छांटी गई ईमेल्स को आप के लिए तीन अलग अलग फोल्डर्स में सेव करता है.
  • जो इमेल्स महत्वपूर्ण होते हैं उनको ‘टॉप प्रायरिटी (Top Priority)’ में सेव करता है
  • कम महत्वपूर्ण ईमेल्स को ‘लेस प्रायरिटी (less priority) फोल्डर में सेव करता है
  • अनजान/संदेहास्पद पतों से आई ईमेल्स को ‘अनएसाइन्ड (unassigned)’ फोल्डर में सेव करता है
मोबाइल और कंप्यूटर के लिए टॉप फ्री गेम डाउनलोड करें
ये email software कंप्यूटर और एंड्राइड मोबाइल(email app) दोनों के लिए उपलब्ध है.इस सॉफ्टवेयर को आप अपने computer/laptop या smartphone में फ्री में download कर सकते हैं.कंप्यूटर और मोबाइल में इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें.


Click here for download


Click here for download


FREE EMAIL CLIENT,mail client,email application,email software for windows 10,email app,mail programs,reading email,email software,email address list,best email software for windows,secure email client,desktop email software,email app for pc,email program for windows 8,email app for windows 7 pc,good mail client,five apps,apps of the day, download for free, apps for mobile and computer,

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();