व्हॉट्सएप और मैसेंजर पर आने वाली वीडियो कॉल को ऐसे करें रिकॉर्ड - Hindime

व्हॉट्सएप और मैसेंजर पर आने वाली वीडियो कॉल को ऐसे करें रिकॉर्ड

Share:



कई बार ऐसा होता है की हम अपने मोबाइल में आने वाले किसी काल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें दोबारा सुना या देखा जा सके.वैसे तो आज कल हर smartphone में कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए preinstall call recoder apps मौजूद रहते हैं और अगर किसी मोबाइल में पहले से इंस्टाल call recoder app नहीं हो तो गूगल प्ले से फ्री में कॉल recoder apps download किया जा सकता है.


video call recorder for android phone

प्ले स्टोर पर हजारों की संख्या में ऐसे कॉल रिकाडर मौजूद हैं जिनको मोबाइल यूजर अपने मोबाइल में फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.लेकिन अगर फेसबुक मैसेंजर या व्हॉट्सएप पर विडियो कॉल आए और उसे रिकॉर्ड करने की जरूरत पड़े तो कभी आप ने सोचा है की उसे कैसे रिकॉर्ड करेंगे? आज मै आप को एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल में आने वाले video call को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.
अपने मोबाइल से किसी और का WHATSAPP चलायें - HINDIME


video call को रिकॉर्ड करने का तरीका

किसी विडियो कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए recoder apps के बजाये स्क्रीन रिकॉर्ड एप्प की ज़रूरत पड़ती है .गूगल प्ले स्टोर पर ढेरों ऐसे एप्लीकेशन मौजूद हैं जो मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्ड करने की सुविधा देते हैं.ऐसा ही एक एप DU Recorder है. इस रिकाडर के मदद से कोई भी मोबाइल यूजर अपने मोबाइल स्क्रीन को रिकाड कर सकता है. सबसे पहले आप इस apps को गूगल प्ले से download और इंस्टाल कर लें. इसके बाद एप के आइकन पर क्लिक करने पर आप को स्क्रीन रिकॉर्ड करने स्टॉप करने और पॉज करने का विकल्प नज़र आने लगेगा.
WHATSAPP के लिए PRANK PHOTO कैसे बनायें- HINDIME
इस मुफ्त के एप्लीकेशन की मदद से आप विडियो के साथ ऑडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं, यानी आप अपने स्क्रीन पर चलने और बजने वाली किसी भी चीज़ को रिकाड कर सकते हैं. Whatsapp or facebook messenger पर विडियो कॉल आने पर रिकॉर्डर को ऑन कर दें. इसके बाद आप के मोबाइल पर चल रहे विडियो कॉल अपने आप रिकॉर्ड हो जाएगी.

स्क्रीन रिकॉर्डर विद ऑडियो एडिटर का कमाल

DU Recorder की तरह ये भी एक Screen recorder applications है जो स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ-साथ सामने वाले कैमरे की मदद से विडियो को भी मिलाने की खूबी रखता है. इस एप्प द्वारा किया गया Recording video फोन की Internal memory में सेव होती है.इस apps का use करने के लिए यूजर को किसी तरह की Registration or Login की ज़रूरत नहीं पड़ती है.



WHATSAPP से कमाई करने का आसान तरीका - HINDIME
Screen Recorder With Audio And Editor एप से रिकॉर्ड किये गए विडियो को आप Social media platform पर अपने दोस्तों के साथ भी बहुत आसानी से साझा कर सकते हैं. यह एप गूगल प्लस्टोर पर Screen Recorder With Audio And Editor & Screenshot नाम से डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है.


Keyword - video call, how to record whatsapp video call, how to record whatsapp video calls on android, video call recorder, video call recorder app, video call recorder app download, video call recorder apk, video call recorder for iphone, video call recorder app for android, video call recorder for android phone, video call recorder for android, video call recorder for laptop, video call recorder for whatsapp, video call recorder imo, video call recorder, video call recorder telugu, video call recorder for imo apk, video call recorder for imo, village girl video from my phone, my phone video's, video from my phone hidden, हिंदी, leaked video from my phone, video from my phone record, विडियो कॉल रेकर्ड, whatsapp video call recorder, how to record whatsapp call, video call recorder for skype, can we record whatsapp call, how to record whatsapp calls on android, whatsapp video calling activation, whatsapp video calling feature, whatsapp video call android, how to record video call in whatsapp, how to record whatsapp call on android.


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();