गूगल के इस नए एप्प के द्वारा मोबाइल स्पीड को फ़ास्ट करें - Hindime

गूगल के इस नए एप्प के द्वारा मोबाइल स्पीड को फ़ास्ट करें

Share:




HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को mobile ki speed kaise fast karen के बारे में बताऊंगा.आप में से लगभग सब के पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन होगा. जब आप new mobile buy करते हैं तो वो कुछ महीनो तक बहुत अच्छा काम करता है,उसकी speed fast रहती है लेकिन जैसे जैसे मोबाइल पुराना होता जाता है उसकी Performance और speed दोनों कम हो जाती है और एक वक़्त ऐसा आता है जब मोबाइल बार बार हैंग होने लगता है.mobile speed का कम होना अधिकतर मोबाइल में जगह की कमी के कारण होता है.


google files go

मोबाइल से फालतू डाटा और कैच को डिलीट करने के लिए वैसे तो इन्टरनेट की दुनिया में हजारों apps मौजूद हैं जिनके मदद से आप अपने mobile speed को fast कर सकते हैं. पिछले हफ्ते गूगल ने भी एक new apps लॉन्च किया है जिसका नाम है "Files Go" इस एप्लीकेशन के मदद से मोबाइल यूजर अपने मोबाइल के फालतू डाटा को डिलीट कर के उसके Performance को सुधार सकते हैं.




Google Files Go

Google files go की एक और अच्छी बात ये है की यह ऐप एप्पल के File sharing app AirDrop की तरह ही काम करता है. इसकी मदद से आप किसी भी Android device में बड़ी-से-बड़ी फाइल शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा आप Google files go के मदद से अपने फोन से Duplicate file, यूज ना होने वाले ऐप और Low resolution वाले वीडियो को आसानी से हटा सकेंगे.


ऐसे डाटा को भी Phone memory से sd card में सिर्फ एक क्लिक में ट्रांसफर कर सकते हैं.ये एप्प सिर्फ 5 mb का है और इसे गूगल प्ले से फ्री में download और इंस्टाल किया जा सकता है. इस एप्पके जरिए आप अपनी फाइल्स को क्लाउड पर भी स्टोर कर सकते हैं.

तो आप को HINDI ME BLOG का ये पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.mobile ki speed kaise badhayen को लेकर अगर आप के मन में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए hindi me blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




google, files go, google files go, app, google app, मोबाइल ऐप, गूगल फाइल्स गो, फाइल्स गो, ऐप, गूगल ऐप, Technology News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();