बंद कंप्यूटर से मोबाइल चार्ज करने का तरीका - Hindime

बंद कंप्यूटर से मोबाइल चार्ज करने का तरीका

Share:



क्या आप को पता है की कंप्यूटर अगर बंद है तब भी उससे स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकता है. इसके लिए बस आप को अपने कंप्यूटर की सेटिंग्स में थोड़ा बदलाव करना पड़ेगा. तो आइये जानते हैं कंप्यूटर की सेटिंग्स को कैसे बदल के उसके द्वारा अपने मोबाइल को चार्ज किया जा सकता है.
पेन ड्राइव को ऐसे बनाएं पासवर्ड प्रोटेक्टेड
COMPUTER DESKTOP के रंग रूप को बदलें सिर्फ एक क्लिक में
HOW TO CREATE BOOTABLE USB FROM ISO. ISO फाइल से बूटेबल युएसबी ड्राइव बनायें
ADD COPY TO / MOVE TO / OPEN WITH AND CALCULATOR ON WINDOWS 7 RIGHT-CLICK MENU

बंद कंप्यूटर से मोबाइल चार्ज करने का तरीका

सबसे पहले अपने कंप्यूटर में माय कंप्यूटर (My Comuter) को क्लिक कर के ओपन करें. पेज पर सबसे ऊपर कंट्रोल पैनल लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें. जब कंट्रोल पैनल (कंट्रोल पैनल को खोलने के लिए आप स्टार्ट बटन को दबा के भी खोल सकते हैं) खुल जाये तो डिवाइस मैनेजर (Device Manager) का आप्शन दिखाई देगा उसको क्लिक कर के ओपन करें.

जब आप डिवाइस मैनेजर पर क्लिक करेंगें तो एक नया विंडो खुलेगा जिसमे आप को सबसे नीचे यूनिवर्सल सीरियल बस कंट्रोलर (Universal Serial Bus Controllers) का ऑप्शन लिखा नज़र आएगा उसके आगे बने तीर के निशान को क्लिक करें और फिर यूएसबी रूट हब (USB Root Hub) पर दो बार क्लिक करें.



अब आप के डेस्कटॉप स्क्रीन पर एक नया विंडो ओपन हो जायेगा इसमें जनरल, ड्राइवर, डिटेल्स, इवेंट्स और पावर मैनेजमेंट का ऑप्शन लिखा नज़र आएगा, इनमें से पावर मैनेजमेंट (Power management) पर क्लिक करें.इस पर क्लिक करते ही आपके सामने ‘Allow The Computer To Turn Off This Device To Save The Power’ का ऑप्शन नज़र आने लगेगा और इसके सामने एक बॉक्स भी बना होगा. इस बॉक्स में राइट का निशान लगा होगा. आप इस इस टिक पर क्लिक करके इसे हटा दें. जब बॉक्स अन टिक हो जाये तो निचे Ok पर क्लिक कर दें.

अब आप के कंप्यूटर की सेटिंग्स पूरी तरह से बदल गई हैं. अब आप अपने कंप्यूटर को बिना स्टार्ट किये मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं. इसमें आप को सिर्फ एक बात का ध्यान रखना है की आप के कंप्यूटर का केबल बिजली के बोर्ड में लगा हो और बोर्ड का स्विच ऑन हो.


mobile, smartphone, charge smartphone, charge smartphone without charger, charge mobile battery, smartphone charging,  charge mobile by USB, USB port mobile charging, usb port computer, computer usb port charging, Hindime.co, hindime.co, how to charge phone faster on computer, usb voltage output, usb battery charging specification.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();