UMANG App: modi sarkar ने लॉन्च किया उमंग ऐप - Hindime

UMANG App: modi sarkar ने लॉन्च किया उमंग ऐप

Share:




2 दिन पहले modi sarkar ने umang mobile app लॉन्च किया है. modi sarkar के इस indian apps की सबसे बड़ी खूबी ये है की आप इस एक ही ऐप में अलग-अलग सरकारी विभागों की 100 से ज्यादा सर्विस का लाभ ले सकते हैं.modi sarkar द्वारा लाँच किये गए इस ऐप को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन(Ministry of Electronics and Information Technology and National e-Governance Division)ने मिलकर बनाया है.

e pathshala app download

इस app का इस्तेमाल android और ios(bhim app download for iphone) दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर किया जा सकता है .इस उमंग ऐप में डिजिटल इंडिया की की सारी सेवाएं शामिल हैं. इनमें Aadhaar, Digilocker and Pegov जैसी सारी सेवाएँ शामिल हैं.



उमंग ऐप के द्वारा क्या क्या किया जा सकता है

उमंग ऐप के द्वारा आप टैक्स भर सकते हैं, LPG cylinder book करा सकते हैं, और आप अपने Pf account को मैनेज कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से लोग pan card के लिए अप्लाई कर सकेंगे, Provident Fund को ऐक्सेस कर सकेंगे और नौकरी ढूंढ रहे लोग Prime Minister Skill Development Plan के तहत खुद को रजिस्टर भी कर सकेंगे.

सफर के दौरान खराब हुआ ट्रेन का एसी तो पैसा वापस मिलेगा

11 लाख PAN CARD हुवे रद्द, ऐसे चेक करें अपना पैन कार्ड

इसके अलावा ऐप में Passport service, National Pension Scheme, Crop insurance, e-school, prime minister housing scheme और अन्य सेवाओं से जुड़ी ढेरों जानकारियां भी उपलब्ध होंगी. इन सब के अलावा Cbse result को भी इस ऐप के जरिए देखा जा सकता है. यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 10 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करती है और इसमें Payment Based Transaction Access भी है.इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले से फ्री में download कर सकते हैं.

umang app, umang app download, umang app government, umang app kya hai, pm narendra modi, e-governance services, download umang app, umang app download, prime minister narendra modi, global conference on cyberspace, National e-Governance Division, Digital India, Aadhaar,DigiLocker, PayGov, income tax filing, LPG cylinder bookings,Provident Fund account, Hindime.co, hindime, Hindime,hindime.co, उमंग ऐप,unified app,umang app,Umang,Narendra Modi,Indian Govt.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();