अपने स्मार्टफोन को CCTV में बदलें : Turn Old Android Phone Into Security Camera - Hindime

अपने स्मार्टफोन को CCTV में बदलें : Turn Old Android Phone Into Security Camera

Share:




HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को Mobile Ko CCTV Me Kaise Badle Or Mobile Ko CCTV Me Badalne Ka Tarika.बहुत कम मोबाइल यूजर ये जानते हैं की अगर वो चाहें तो अपने मोबाइल को cctv camera में भी बदल सकते हैं.तो चलिए आज कुछ मोबाइल की ज़ोरदार ट्रिक के बारे में पढ़ते हैं.

Mobile Ko CCTV Me Kaise Badle

दोस्तों आप सोचते हैं कि एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल आप सिर्फ कॉल, मैसेजिंग, इंटरनेट और गेम खेलने के लिए ही कर सकते हैं. बहुत कम लोगो को इस बात का एहसास है कि उनका एंडरॉयड फोन वास्तव में बहुत स्मार्ट हो चुका है और यह कई ऐसे काम कर सकता है जिसे आप सोच भी नहीं सकते.Hindime.co के इस पोस्ट में मैं आप को एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताऊंगा जिसके इस्तेमाल से आप अपने फ़ोन को cctv camera में बदल सकते हैं.यानी के आप का स्मार्टफोन अब आपके घर की सुरक्षा भी कर सकता है.




camera app

Mobile Ko CCTV Me Badalne Ka Tarika

किसी भी एंड्राइड मोबाइल को cctv में बदलने के लिए थर्ड पार्टी मोबाइल एप्प की ज़रूरत पड़ती है.इन्टरनेट और प्ले स्टोर पर ऐसे हजारों मोबाइल एप्प हैं जिनके उपयोग से कोई भी यूजर अपने मोबाइल को cctv में बदल सकता है और दूर बैठे अपने घर और दूकान की निगरानी कर सकता है.

अगर आप अपने एंड्रॉयड फ़ोन को cctv में बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आप को अपने मोबाइल में एक IP Webcam नाम का smartphone security camera app डाउनलोड और इंसटाल करना पड़ेगा. इसके अलावा आप के पास एक ओर मोबाइल का होना ज़रूरी है. यानी आप के पास दो मोबाइल होना है. अगर आप के पास दो मोबाइल नही है तो आप अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य का मोबाइल भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस smartphone security camera app की सबसे अच्छी बात ये है कि आप एक फोन से रिकॉर्ड वीडियो को दूसरे फोन में लाइव देख सकते हैं.हालांकि इसके लिए आपको अपने दोनों फोन में आईपी वेबकैम ऐप डाउनलोड और इंसटाल करना होगा.इस smartphone security camera app को आप गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं. इस android security camera app का इंटरफेस बहुत ही सरल है. यानी ये android security camera app इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है.

तो दोस्तों आप को Mobile Ko CCTV Me Kaise Badle Or Mobile Ko CCTV Me Badalne Ka Tarika कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




turn old android phone into security camera, reuse old phone camera, cell phone security camera app, old cell phone camera projects, remote camera app android, android security camera app, turn old android phone into security camera, hindime.co, Hindime.co.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();