अब आप का मोबाइल फोन करेगा मैथ सॉल्व - Hindime

अब आप का मोबाइल फोन करेगा मैथ सॉल्व

Share:



नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है. दोस्तों क्या आप जानते हैं की आप का मोबाइल जटिल से जटिल मैथ के प्रश्न को हल कर सकता है.बचपन से मैथ हर स्टूडेंट के लिए एक कठिन विषय होता है.मैथ को पढ़ने में दिमाग चक्कर खा जाता है.

ANDROID फ़ोन से DELETED PHOTOS को वापस कैसे पाए

फोन करेगा मैथ सॉल्व

हालाँकि आज कल ज़यादातर स्टूडेंट मैथ्स की ट्यूशन लेते हैं लेकिन कई बार जब वे घर में मैथ के सवाल हल करते हैं तो कुछ ऐसे सवाल भी होते हैं जो हल नहीं हो पाते हैं. ऐसे में आप अपने मोबाइल का सहारा ले सकते हैं.मोबाइल द्वारा किसी मैथ के प्रश्न को हल करने के लिए आप को सबसे पहले अपने मोबाइल में एक math apps download करना होगा जिसका नाम है "Photomath" ये apps आप के सवाल को मोबाइल कैमरे से स्कैन करेगा और उसके बाद यह आपको पूरे फॉर्मूले के साथ उसकी जानकारी दे देगा.

दूसरे के सीक्रेट फ़ोन कॉल की बात चीत कैसे सुने


maths apps free download

ये एक बहुत अच्छा और उपयोगी android apps है जिसका इंटरफेस बहुत ही आसान है. गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.6 है और इसको अब तक लगभग 10,000,000 बार download और install किया जा चूका है.




अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

maths online practice, high school math pdf, maths apps free download, mathematics apps for students, math apps download, best math apps for college students, math tricks app free download, math tricks app for pc, hindime, Hindime.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();