Mobile Me Internet Banking Kaise Chalu Karte Hai - Hindime

Mobile Me Internet Banking Kaise Chalu Karte Hai

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Mobile Internet Banking के बारे में और Mobile Me Internet Banking Kaise Chalu Karte Hai.आज मै आप को SBI Mobile Banking के बारे में बताऊंगा.इन्टरनेट और स्मार्टफोन का ज़माना है आज कल सारे काम इन्टरनेट और स्मार्टफोन के द्वारा होने लगे हैं.
आज के वक़्त में हम लोग digital india की बात करते हैं लेकिन सिर्फ smartphone use करने से हमारा भारत digital india नहीं बनेगा बल्कि हमें और भी बहुत कुछ अपनाना पड़ेगा अपने देश को digital india बनाने के लिए.
stet bank of india


Mobile Internet Banking

Suppose कीजिये आप अपने घर और शहर से कहीं दूर हैं और आप को emergency में ज़यादा rupaye की ज़रूरत पड़ जाये तो आप क्या करेंगें? ऐसे में अगर आप के पास Mobile Banking है तो आप की समस्या का समाधान हो जायेगा यानी आप को help के लिए किसी और की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

Mobile Internet Banking क्या है

मोबाइल बैंकिंग यानी आप अपने smartphone के द्वारा अपने bank account को ऑपरेट कर सकते हैं.अगर आप के पास मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या किसी से अपने bank account में पैसे ट्रांसफर करवा सकते हैं.

Mobile Internet Banking के लाभ

मोबाइल बैंकिंग के द्वारा आप अपने bank account balance को फ़ोन पर ही देख सकते हैं.आप telephone bill,electricity bill or mobile recharge जैसे बहुत सारे काम को अपने फ़ोन के द्वारा कर सकते हैं.इनके अलावा मोबाइल बैंकिंग से bank balance check, fund transfer, Cheque Book request आदि किया जा सकता है.

Mobile Me Internet Banking Kaise Chalu Karte Hai

इंडिया में बहुत सारे बैंक हैं,लेकिन जिस बैंक के गाहक सबसे ज़यादा हैं वो है SBI - state bank of india.stet bank of india अपने customers को fast instant paying service मुहैया कराती है.
SBI mobile banking secure and safe है.मोबाइल बैंकिंग की सबसे अच्छी बात ये है की इसका इस्तेमाल Android mobile और Java Script supported मोबाइल में भी किया जा सकता है.

Mobile Internet Banking के लिए रजिस्टर कैसे करें

सबसे पहले आप के पास sbi bank में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना ज़रूरी है इसके आलावा एक एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट भी होना चाहिए.

सबसे पहले आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 9223440000 / 567676 number पर MBSREG टाइप कर के एक sms send करें.

मैसेज सेंड करने के थोड़ी देर बाद आप के मोबाइल पर मैसेज के द्वारा User iD and mPin आ जायेगा.इसके आलावा online banking apps का एक लिंक भी आएगा.

मैसेज में आये online banking apps link को क्लिक कर के online banking apps को अपने मोबाइल में download और install कर लें.

net banking apps जब install हो जाये तो उसको ओपन करें और फिर User iD और mPin का इस्तेमाल कर के apps में login करें.जब आप लॉग इन हो जाये तो सबसे पहले mPin को change कर लें.

ऊपर बताये सारे स्टेप्स को करने के बाद आप को अपने नजदीकी state bank Atm या फिर state bank branch में जाना होगा.




state bank ATM का इस्तेमाल करें

अगर आप अपने नजदीकी state bank atm गएँ हैं तो आप अपने atm card को atm matchin में swipe करें.उसके बाद mobile banking के विकल्प को क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें.
मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद आप को yes का option नज़र आएगा उसको क्लिक करें.अब आप को ATM screen पर confirmation message show होने लगेगा.इसके बाद आप के मोबाइल पर मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट हो जायेगा.

state bank branch का इस्तेमाल करें

अगर आप atm नहीं जा सकते हैं तो आप अपने नजदीकी SBI branch में जा कर मोबाइल बैंकिंग को चालू करा सकते हैं.state bank branch के द्वारा मोबाइल बैंकिंग को चालू कराने के लिए आप को एक फॉर्म भर के जमा करना होगा जिसके बाद आप के मोबाइल पर internet banking चालू हो जायेगा.

तो दोस्तों आप को HINDI ME BLOG का ये पोस्ट "INTERNET BANKING KAISE CHALU KAREN" की जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में MOBILE INTERNET BANKING KI JANKARI को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

stet bank of india,state bank,bank balance check,online banking apps,mobil bank,access mobile banking,mobile banking freedom,all bank app,bank account,net banking apps,mobile banking apps for android,bank balance app,atm balance checker,online mobile app,free online bank account.


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();