स्मार्ट फोन को सुरक्षित रखने के पांच बेहतरीन टिप्स : Smartphone Security Tips - Hindime

स्मार्ट फोन को सुरक्षित रखने के पांच बेहतरीन टिप्स : Smartphone Security Tips

Share:




दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Smartphone Security की.अगर आप अपने सभी Official work स्मार्टफोन में करते हैं तो आपको अपने फोन की सुरक्षा के लिए कुछ कड़े इंतजाम करने चाहिए. मैं आपको 5 ऐसी टिप्स दूंगा जिससे आप अपने फोन को सुरिक्षत रख सकते हैं.


smartphone security tips

Smartphone Security Tips

1-Passcode: अगर आप एंड्रायड फोन का प्रयोग कर रहे हैं तो स्मार्टफोन में पासकोड का प्रयोग करें, या फिर Lock screen pattern set करें. इससे फोन का डेटा सुरिक्षत रख सकते हैं.

2-verification: अपने Google account and iCloud account को सुरिक्षत रखने के लिए सेटिंग में जाकर Two Step Verification Option On करें. इससे आपका Icloud Storage Account भी सेफ रहेगा.

3-Jail breaking: इसकी मदद से आप फोन के सॉफ्टवेयर को अपनी तरह से सेट कर सकते हैं ये बिलकुल ऐसा ही जैसे किसी बाइक को मॉडीफाइ कर दें.




4-Applications: एप्लीकेशन इंस्टॉल करते समय सावधान रहें गूगल प्ले में एंड्रायड एप्लीकेशनों का ढेर लगा हुआ है लेकिन गूगल प्ले के अलावा ऑनलाइन कई Free android application भी रहती है जिन्हें भूल कर भी डाउनलोड न करें. कोशिश करें कि एप्लीकेशन स्टोर से ही अलग से डाउनलोड कर इस्तेमाल करें, इससे सुरक्षा बढ़ती है.

5-Browser: जहां तक हो सके एप्लीकेशन का प्रयोग करें अगर आप अपने मोबाइल से बैंक से जुड़ा कोई काम कर रहे हैं या फिर शेयर मार्केट से जुड़े काम करते हैं तो इसके लिए Mobile browser की जगह एप्लीकेशन का प्रयोग करें इसके लिए Application store में जाकर एप्लीकेशन पहले डाउनलोड कर लें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();