व्हाट्सएप को लॉक करने का आसान तरीका | Whatsapp ko kaise lock kare - Hindime

व्हाट्सएप को लॉक करने का आसान तरीका | Whatsapp ko kaise lock kare

Share:
दोस्तों नमस्कार मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को Whatsapp ko kaise lock kare के बारे में बताऊंगा.अगर आप भी अपने मोबाइल में whatsapp को लॉक कर के रखना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट Whatsapp ko kaise lock kare को पूरा ज़रूर पढियेगा.

तो चलिए आज मै आप को व्हाट्सएप के ऐसे tricks के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को लॉक कर सकते हैं.वैसे तो आज कल के smartphone में apps locks प्रीइंस्टाल होते हैं.यानी मोबाइल में ऐसी सुविधा होती है जिसके इस्तेमाल से मोबाइल यूजर किसी भी mobile apps को लॉक कर सकता है.

अपने मोबाइल से किसी और का WHATSAPP चलायें - HINDIME
whatsapp lock apk

आप का व्हाट्सएप दुसरे लोग देखते हैं?

कई बार आप नहीं चाहते हैं की आप के व्हाट्सएप अकाउंट को आप के आलावा कोई दूसरा ओपन करे या देखे.अगर आप अपने WhatsApp संदेशों को और अधिक सुरक्षा प्रदान करना चाहते हैं तो इसका एक ही तरीका है.आप अपने व्हाट्सएप को password से लॉक कर दें.

TRAIN RUNNING STATUS अब व्हाट्‍सएप से पता करें - HINDIME

व्हाट्सएप को लॉक करने का तरीका

दोस्तों अगर आप अपना व्हाट्सएप या कोई और एप्प्स लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को अपने मोबाइल में गूगल प्ले से एक whatsapp lock apk डाउनलोड और इंस्टाल करना होगा.वैसे तो इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे एप हैं जिनके उपयोग से whatsapp जैसे एप को लॉक किया जा सकता है लेकिन मै जिस एप के बारे में आप को बता रहा हूँ ये सबसे अच्छा एप लाकर है.

Messenger and Chat Block नाम के एप को आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले से download कर के इसके द्वारा अपने मोबाइल में इंस्टाल किसी भी apps को लॉक कर सकते हैं.ये एप प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है.

whatsapp lock apk

अगर ये पोस्ट Whatsapp ko kaise lock kare आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();