Mobile ko hack hone se kaise bachaye - Hindime

Mobile ko hack hone se kaise bachaye

Share:




Mobile ko hack hone se kaise bachaye: आज के इस पोस्ट में मै आप को Mobile ko hack hone se kaise bachaye के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते और तरीका बताऊंगा.आज मै आप को कुछ ऐसे mobile tips and tricks in hindi के बारे में बताऊंगा जिसके help से आप अपने मोबाइल को हैक होने से बचा सकते हैं.हम में से ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन को बेफ्रिक अंदाज में इस्तेमाल करते हैं और मोबाइल में लॉक का इस्तेमाल नहीं करते हैं सिर्फ इसलिए की फ़ोन को बार बार इस्तेमाल करने के लिए अनलॉक का झमेला न रहे.
लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है ये एक बहुत खतरनाक बात है क्यों की मोबाइल चोर या phone hacker ऐसे ही मोबाइल की तलाश में रहते हैं,ताकि वे आप के मोबाइल से Important data चुरा ले जिनमे आप के Bank account का डिटेल भी हो सकता है या आप की और कोई निजी जानकारी.उदाहरण के तौर पर अगर आपका Email account hack हो जाये तो इससे आप के Banking और अन्य Sensitive password लीक होने का खतरा बढ़ जाता है.
kaise kare

Mobile Ko Safe Kaise Rakhe

जिस तरह से हम अपने घर और कीमती सामानों की सुरक्षा का इंतज़ाम करते हैं उसी तरह हमें अपने मोबाइल की सुरक्षा का भी इंतज़ाम करना चाहिए ताकी हमारे मोबाइल में सेव निजी डाटा को phone hacker चुरा न सके.

all hindi tips

Mobile Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye

आप अपने मोबाइल को पासवर्ड द्वारा लॉक कर के रखें और पासवर्ड को किसी और को नहीं बताएं क्यों की अगर कभी जाने अनजाने आप का मोबाइल किसी और के हाथों में चला जायेगा तो भी आप के मोबाइल का डाटा सुरक्षित रहेगा.इसलिए अपने मोबाइल पासवर्ड को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.
यहाँ एक बात और ध्यान देने वाली है की मोबाइल में हमेशा 6 Digit का पासवर्ड लगा के रखना चाहिए जिसमे लेटर और कैरेक्टर दोनों हों.ऐसे पासवर्ड को phone hacker के द्वारा क्रैक करना बहुत मुश्किल होता है.अगर आप के मोबाइल में Self-Destruct Feature है तो उसको एक्टिवेट कर लें.Self-Destruct Feature में आपके फोन में बार-बार गलत पासकोड डालने से फोन का डेटा पूरी तरह से गायब हो जाएगा.

Encryption ka use kare

अगर आप के पास आईफोन है तो आप का डाटा बहुत हद तक सुरक्षित है क्यों की आईफोन के साथ अच्छी बात यह है कि इसमें डिफॉल्ट में Encryption चलाता है.इसका मतलब है कि फोन पर स्टोर किए गए डेटा को आप के अलावा किसी और के द्वारा निकाला नहीं जा सकता या फिर उसे दूसरे कंप्यूटर पर कोई और पढ़ नहीं सकता जब तक फोन को अनब्लॉक नहीं किया जाए.

अगर आप Android mobile use करते हैं तो आपको यह सेटिंग्स में जाकर एक्टिवेट करना होगा.अगर बदकिस्मती से आप का मोबाइल चोरी हो जाये तो आप फोन के डेटा को अपने कंप्यूटर के जरिए भी डिलीट कर सकते हैं आप गूगल के Android Device Manager App के साथ कई Third Party Apps का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ईमेल को सावधानी से ओपन करें

मोबाइल में आने वाले ईमेल को पहले देख लें की किसने send किया है.ऐसे ईमेल को ओपन ही न करें जिसमे इनाम या लौटरी जितने की बात हो क्यों की ऐसे ईमेल हानिकारक होते हैं और इनके मदद से आप के मोबाइल को हैक किया जा सकता है.इसके अलावा अनजान लोगो के द्वारा भेजे गए ईमेल में आये अटेचमेंट को कभी भी डाउनलोड न करें.

XXX Movies Download Na Kare

मैंने देखा है की बहुत सारे मोबाइल यूजर अपने मोबाइल में XXX Movies Download करते हैं.अगर आप भी अपने मोबाइल में XXX Movies डाउनलोड करते हैं तो डाउनलोड करना आज ही बंद कर दें.क्योकि ऐसे वेबसाइट से जब आप कोई movie download करते हैं तो उसके साथ ऐसे बहुत सारे हानिकारक प्रोग्राम डाउनलोड हो जाते हैं जो आप के मोबाइल को नुक्सान पंहुचा सकते हैं.



अपने फोन का बैकअप बनाएं:-

अगर आप को मजबूरी में Remote system से फोन का Data delete करना पड़े तो फोन का बैकअप बनाते रहना बहुत ही अच्छा होता है ऐसा करने से आप फोटो या फिर कोई Important data नहीं खोएंगे.अगर कभी किसी कारण से आप को अपना मोबाइल फोर्मेट करना पड़े तो आप के बैकअप के कारण आप का डाटा दुबारा आप को मिल जायेगा.

सॉफ्टवेर अपडेट :-

अपने मोबाइल के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट करते रहें.किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने से,सॉफ्टवेयर के उन कमियों को दूर किया जाता है जिनका फायदा हैकर उठाकर आपके डिवाइस को हैक करते हैं.मोबाइल कम्पनी के इंजिनियर हमेशा मोबाइल में इंस्टाल सॉफ्टवेयर के कमियों खोजते रहते हैं और अगर उन्हें कोई कमी मिलती है तो उसको सुधारते हैं और इस सुधार को यूजर तक अपडेट के मदद से पहुचाते हैं इसलिए मोबाइल सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखना चाहिए.

तो ये कुछ बाते हैं जिनका अगर आप ध्यान रखें तो आप का मोबाइल कभी हैक नहीं होगा और न ही आप के मोबाइल में सेव डेटा चोरी होगा.तो मुझे उम्मीद है की आप को आज की ये जानकारी Mobile ko hack hone se kaise bachaye अच्छी लगी होगी.अगर आप के मन में Mobile ko safe kaise rakhe को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

A Blog about Blogger Tricks,Computer Tips,Whatsaap Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps, Songs, Free Movies best hindi tech blog, best guide of hindi computing, best how to Article in hindi, best tips and tricks in hindi,all hindi tips.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();