Computer Lock करने का एक मज़ेदार ट्रीक-How To Lock Computer With Password - Hindime

Computer Lock करने का एक मज़ेदार ट्रीक-How To Lock Computer With Password

Share:




HINDIME BLOG पर आप का स्वागत है.आज के इस आर्टिकल में मै आप को How To Lock Computer With Password और How To Unlock Computer के बारे में बताऊंगा.आज के इस डिजिटल युग में कंप्यूटर और मोबाइल जैसे डिवाइस हमारी ज़िन्दगी का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं.कंप्यूटर और स्मार्टफोन में हमारी बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियां सेव रहती हैं और हम नहीं चाहते हैं की उन जानकारियों को हमारे अलावा कोई और देखे या उनका उपयोग करे.ऐसे में कंप्यूटर और मोबाइल को पासवर्ड द्वारा सुरक्षित रखना ज़रूरी होता है.


Computer Password

मोबाइल के तरह कंप्यूटर में भी पासवर्ड लगाने का आप्शन होता है और मुझे लगता है की लगभग सारे कंप्यूटर पासवर्ड प्रोटेक्टेड होते हैं लेकिन Computer Password के साथ एक समस्या ये है की ये मोबाइल की तरह जल्दी Auto Lock नहीं होता है या फिर यूजर इसके सेटिंग को इस तरह से रखते हैं की कंप्यूटर अगर उपयोग न हो रहा हो तो भी Auto Lock न हो और इसका कारण है की यूजर नहीं चाहते हैं की उनका डेस्कटॉप बार बार लॉक हो जाये और उन्हें बार बार पासवर्ड टाइप करना पड़े,यानी आप ये कह सकते हैं की बार बार पासवर्ड टाइप करने से बचने के लिए यूजर अपने कंप्यूटर का Sleep Time बहुत अधिक रखते हैं.


Computer Lock Karna Kyo Zaruri Hai

जब आप अपने कंप्यूटर पर काम करते हैं और किसी कारण बिच में कुछ समय के लिए कंप्यूटर को चालू हालत में छोड़ कर जाना पड़े तो सबसे बड़ी समस्या ये होती है की शायद कोई दूसरा आप के कंप्यूटर से छेड़ छाड़ कर दे या आप के पर्सनल या दुसरे महत्वपूर्ण डाटा की चोरी कर लें.ऐसी परेशानी अक्सर सार्वजनिक जगह के कंप्यूटर जैसे की आप के ऑफिस के कंप्यूटर में आ सकती है.इसलिए आप को जब भी अपना कंप्यूटर चालू हालत में छोड़ कर जाना पड़े तो उसको लॉक ज़रूर कर लें ताकि आप के महत्वपूर्ण डाटा को कोई चुरा न सके या आप के कंप्यूटर से कोई छेड़ छाड़ न कर सके.


Computer Lock Karne Ka Tarika





आज मै आप को एक बहुत आसान और मजेदार Computer Lock Karne Ka Tarika बताऊंगा जिसके उपयोग से आप सिर्फ एक क्लिक और एक सेकंड में अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को लॉक कर सकते हैं.वैसे इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे हजारों Pc Tools उपलब्ध हैं जिनके उपयोग से कंप्यूटर को लॉक और अनलॉक किया जा सकता है लेकिन मै आज आप को तो Pc Trick बताऊंगा उसमे आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को लॉक कर सकते हैं.हर कंप्यूटर में इंस्टेंट लॉक का आप्शन होता है जिसकी जानकारी बहुत कम Pc User को होती है.

How To Lock Computer With Password

कंप्यूटर लॉक करने का ये एक छोटा लेकिन मज़ेदार ट्रीक है जिस के द्वारा आप अपने कंप्यूटर के डेक्सटॉप को सिर्फ एक क्लिक से लाक कर सकते है.इसके लिए आप को ज्यादा दिमाग लगाने कि ज़रूरत नहीं है,सिर्फ आप को अपने कंप्यूटर के कि-बोर्ड में दो बटन "Window+L" को दबाना है और आप का कंप्यूटर Lock हो जायेगा.अब आप अपने कंप्यूटर को छोड़ कर कहीं भी जा सकते हैं.


How To Unlock Computer

लॉक कंप्यूटर को अनलॉक करना भी बहुत आसान है.कंप्यूटर को Unlock करने के लिए आप को कंप्यूटर का Password डालना होगा और अगर आप के कंप्यूटर में Password Lock नहीं लगा है तो अकाउंट नेम को क्लिक कर दीजिये, कंप्यूटर Unlock हो जायेगा.

computer lock software

तो देखा आप ने कंप्यूटर डेस्कटॉप को लॉक करना कितना आसान है.अब आप को जब कभी कुछ देर के लिए अपना चालू कंप्यूटर छोड़ना हो तो आप अपने डेस्कटॉप को लॉक कर लें.How To Lock Computer With Password और How To Unlock Computer की ये जानकारी आप को कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए Hindime ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




system event log,event viewer windows 7,windows event log,system event log windows 7,application event log,windows system log,windows error log,windows event log analyzer,windows log file viewer,eventviewer,starter button,msc container tracking,event viewer msc,event viwer,system log,event viewer in xp,windows logs location,windows server 2012 event log,event manager windows,windows 7 log files,security event log location,delete event log windows 7,cheap windows xp,windows xp supported antivirus,computer shuts off,computer on off switch,fix my computer,computer switches off,cpu shutdown,pc auto turn off.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();