आप का computer कब shutdown हुवा था - Hindime

आप का computer कब shutdown हुवा था

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज मै आप को एक new pc trick के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने computer ki jasusi कर सकते हैं.अगर आप अपने pc ki jasusi करना चाहते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए है.आप के गैर मौजूदगी में या आप को बिना बताये आप का कंप्यूटर अगर किसी ने उपयोग किया है तो आप इसका पता बहुत आसानी से लगा सकते हैं.

अगर आप ये जानना चाहते है की आप का कंप्यूटर आखिर बार कब shutdown हुवा था तो सब से पहले start button को क्लिक कीजिये और फिर उस में eventviewer type कीजिये फिर खुले हुवे window में सब से उपर आप को eventviewer लिखा हुवा दिखेगा उसको क्लिक कीजिये.

अगर आप के पास Window XP है start button को क्लिक कीजिये और फिर run box को खोलिए और उसमे eventvwr.msc type कीजिये और ok दबा दीजिये.


eventviewer

event viewer क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगा उसमे बाये कलम में Window Log को क्लिक कीजिये और फिर System को क्लिक कीजिये.





window xps

System को क्लिक करने के बाद window के बिच वाले हिस्से को एस्क्रोल कीजिये और फिर Event 6006 को ढूंढ़ के क्लिक कीजिये.


eventlog

जब आप Event 6006 को click की जियेगा तो एक window खुलेगा जिसमे आप को आप के computer का पिछला shutdown time और date लिखा हुवा दिखेगा.

eventviwer





system event log,event viewer windows 7,windows event log,system event log windows 7,application event log,windows system log,windows error log,windows event log analyzer,windows log file viewer,eventviewer,starter button,msc container tracking,event viewer msc,event viwer,system log,event viewer in xp,windows logs location,windows server 2012 event log,event manager windows,windows 7 log files,security event log location,delete event log windows 7,cheap windows xp,windows xp supported antivirus,computer shuts off,computer on off switch,fix my computer,computer switches off,cpu shutdown,pc auto turn off.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();