आप का कंप्यूटर 32-Bit है या 64-Bit - Hindime

आप का कंप्यूटर 32-Bit है या 64-Bit

Share:




HINDI ME ब्लॉग पर आप का स्वागत है.आज मै आप को कंप्यूटर की जानकारी दूंगा.क्या आप को पता है की आप का कंप्यूटर 32-Bit है या 64-Bit.मुझे लगता है की बहुत सारे कंप्यूटर यूजर को इस बात की जानकारी नहीं होगी की उनका कंप्यूटर 32-Bit है या 64-Bit.तो चलिए वो तरीका देखते हैं जिसके मदद से आप किसी भी कंप्यूटर का बिट डिटेल देख सकते हैं.

दोस्तों आप ने देखा होगा की कई बार जब आप अपने कंप्यूटर में कोई सॉफ्टवेर डाउनलोड और इंस्टाल करना चाहते है तो आप के कंप्यूटर का वर्सन पुछा जाता है 32-Bit है या 64-Bit.दुनिया में जितने भी pc tools या सॉफ्टवेयर हैं वो 32-Bit या 64-Bit दोनों में से किसी एक पर आधारित कंप्यूटर को सपोर्ट करते हैं.यानी आप 64 BIT के सॉफ्टवेयर को 32 BIT के कंप्यूटर में नहीं इनस्टॉल कर सकते हैं.ठीक इसी तरह आप 32 BIT के सॉफ्टवेयर को 64 BIT के कंप्यूटर में नहीं इनस्टॉल कर सकते हैं.

कौन सा कंप्यूटर ख़रीदे 32 BIT या 64 BIT

अगर आप नया कंप्यूटर या laptop buy करने की सोच रहे हैं या आप कोई old laptop या कंप्यूटर लेने वाले हैं तो आप को पता होना चाहिए की आप के द्वारा ख़रीदा जाने वाला कंप्यूटर या लैपटॉप कितने बिट का है.कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम भी bit पर आधारित होता है.32 bit के लिए अलग सेटअप होता है जबकि 64 bit के लिए अलग सेटअप फाइल होता है.

32 bit और 64 bit की जानकारी

32 BIT-32 bit का कंप्यूटर केवल 32 bit का data Process करता है क्योंकि 32 bit computer सिर्फ 4GB तक Ram सपोर्ट करता है.अगर आप 32 bit computer में 6 gb ram लगाते हैं तो आप को अपने कंप्यूटर में सिर्फ 4 gb ram ही नज़र आएगा.

64 BIT-64 bit computer में 64 bit का डाटा Process किया जा सकता है और 64 bit की Ram Capacity 16 GB होती है जो की 32 bit से तीन गुना अधिक है.अगर आप बहुत सारे Graphics से जुड़े काम करते हैं,गेम खेलते हैं या और दुसरे बड़े सॉफ्टवेयर या फोटो शॉप ऐसे pc tools का उपयोग करते हैं तो आप को 64 bit computer खरीदना चाहिए.

कंप्यूटर का वर्सन जानने का आसन तरीका




अगर आप को नहीं पता है की आप का कंप्यूटर 32 bit है या 64 bit तो चलिए मै आप को एक आसान तरीका बताता हूँ जिसके मदद से आप जान सकते हैं की आप का कंप्यूटर या कोई और कंप्यूटर 32 bit का है या 64 bit का है.

सबसे पहले आप को अपने कंप्यूटर कण्ट्रोल पैनल से SYSTEM को ओपन करना है.आप SYSTEM को दुसरे तरीके से भी ओपन कर सकते हैं,दुसरे तरीके से ओपन करने के लिए अपने कंप्यूटर में start button को क्लिक करें और Search में System टाइप करें और इंटर दबा दें.



32 bit vs 64 bit


जब आप सिस्टम को ओपन करेंगें तो यहाँ आप को आप के कंप्यूटर का वर्सन मालूम हो जायेगा की आप का सिस्टम 32-Bit है या 64-Bit है.अगर आप ये जानना चाहते है की आप का कंप्यूटर x64-based PC है या x86-based PC तो इसके लिए सब से पहले अपने कंप्यूटर में स्टार्ट बटन को क्लिक करे और फिर सर्च बॉक्स में System Information टाइप करें और इंटर दबा दें फिर खुले हुवे बॉक्स में System Information को क्लिक करें.


32 bit vs 64 bit

System Information को क्लिक करने के बाद एक और विंडो खुलेगा उसमे आप को System Type के आगे आप के कंप्यूटर का वर्सन लिखा हुवा मिल जायेगा.

32 bit vs 64 bit

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की किसी भी कंप्यूटर का bit कैसे पता करते हैं.आप का कंप्यूटर 32-Bit है या 64-Bit ये मालूम करना आप सिख गए.तो अब आप अपने कंप्यूटर का bit पता कर सकते हैं या कोई old laptop या कंप्यूटर खरीदने से पहले इस बात की जानकारी ले सकते हैं की आप जिस मशीन को खरीदने वाले हैं वो कितने bit का है,वो आप के काम का है की नहीं या वो आप की ज़रूरतों के अनुसार है की नहीं.नई नई जानकरी पढने के लिए HINDI ME ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();