दुनिया के किसी भी देश का 500 पुराना नक्शा देखें - Old Map Of India - Hindime

दुनिया के किसी भी देश का 500 पुराना नक्शा देखें - Old Map Of India

Share:
Old Map Of India-अगर आप इतिहास के छात्र हैं या इतिहास प्रेमी हैं तो आज का ये पोस्ट "दुनिया के किसी भी देश का 500 पुराना नक्शा देखें" आप के बहुत काम का है.आज मै आप को एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप दुनिया के किसी भी देश का 500 पुराना नक्शा देख सकते हैं.

क्या आप ने कभो सोचा है की भारत आज से ४०० साल पहले कैसा नज़र आता होगा?अगर आप हिंदुस्तान या दुनिया के किसी और देश का 500 साल पूरा नक्शा देखना चाहते है आप बहुत आसानी से देख सकते हैं.इसके लिए आप को अपने कंप्यूटर के क्रोम ब्राउसर में historicmapworks.com नाम के वेबसाइट पर जाना होगा.


दुनिया के किसी भी देश का पुराना नक्शा कैसे देखें

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर ब्राउसर में historicmapworks को ओपन कीजिये.जब आप इस वेबसाइट को कंप्यूटर में ओपन करेंगें तो आप को सबसे ऊपर टैब में आप को ब्राउस का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.



old map
जब आप ब्राउस को क्लिक करेंगें तो आप के सामने तीन ड्राप डाउन मेनू खुल जायेगा जिसमे सबसे पहले वाले में आप को Continent(महादीप) सेलेक्ट करना है.दुसरे ड्राप डाउन मेनू में Country(देश) सेलेक्ट करना है.इसके बाद इंटर बटन को दबा दें.अब आप के सामने देश का पुराना नक्शा ओपन हो जायेगा.


Old Map Of India

इस वेबसाइट पर मैंने अपने देश भारत का एक पुराना फोटो देखा जिसे आप निचे देख सकते हैं.ये फोटो 1913 में अंग्रेजी हुकूमत के वक़्त का एक नक्शा है.आप इस नक़्शे को देख कर समझ सकते हैं की 1913 में जब भारत पर अंग्रेजो का कब्ज़ा था तब भारत कैसा दीखता था.




तो मुझे उम्मीद है की आप को "दुनिया के किसी भी देश का 500 साल पुराना नक्शा देखें" की ये जानकारी अच्छी लगी होगी.अगर आप को ये जानकारी "दुनिया के किसी भी देश का 500 साल पुराना नक्शा देखें" पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को लाइक और शेयर ज़रूर कीजियेगा.

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी,मोबाइल की जानकारी,कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की जानकारी और youtube से जुडी जानकारी के लिए hindime blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();