Computer Se File Ko Permanently Delete Kaise Kare - Hindime

Computer Se File Ko Permanently Delete Kaise Kare

Share:
Computer Se File Ko Permanently Delete Kaise Kare: HINDI ME ब्लॉग पर आप का स्वागत है.आज मै आप को एक ऐसे pc tools के बारे में बताऊंगा जिसके उपयोग से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से किसी भी फाइल या फोल्डर Permanently Delete कर सकते हैं.

जब कभी आप अपने कंप्यूटर से किसी फाइल को डिलीट करते हैं तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए की फाइल या फोल्डर को इस तरीके से डिलीट करें की कोई दूसरा उसको recover नहीं कर सके.

बहुत कम pc user को इस बात की जानकारी है की जब भी हम अपने कंप्यूटर से किसी फाइल,फोटो, विडियो या किसी फोल्डर को डिलीट करते है तो वो हमारे कंप्यूटर से पूरी तरह डिलीट नहीं होता है.अगर कोई चाहे तो डिलीट किये गए फाइल को रिकवरी सॉफ्टवेर के मदद से दुबारा प्राप्त कर सकता है.


Permanently Files Delete Kaise Karen

कंप्यूटर से फाइल को Permanently Delete करने के लिए बहुत सारे tricks या तरीके उपलब्ध हैं,लेकिन मुझे लगता है की सॉफ्टवेयर के द्वारा फाइल को पूरी तरह से डिलीट करना सबसे आसान और सुरक्षित है.इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे pc tools हैं जिनके उपयोग से कंप्यूटर से किसी भी फाइल और फोल्डर को पूरी तरह से डिलीट किया जा सकता है.


Pc Se Permanently Files Delete Karne Ka Tarika

अगर आप चाहत है की आप के कंप्यूटर से डिलीट किये गए फाइल को दुबारा प्राप्त नहीं किया जाये तो आप Files Terminator नाम के pc tools का उपयोग अपने कंप्यूटर में कर सकते हैं.Files Terminator के द्वारा डिलीट किये गए डाटा को किसी रिकवरी सॉफ्टवेयर के उपयोग से दुबारा प्राप्त नहीं किया जा सकता है.आप इस pc tools को निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं.




Files Terminator Free


HINDI ME BLOG का ये पोस्ट आप को कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में इस पोस्ट "कंप्यूटर से Permanently Files Delete कैसे करें" को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी हिंदी में पढने के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();