PC Ka Data Backup Or System Backup Kaise Banaye - Hindime

PC Ka Data Backup Or System Backup Kaise Banaye

Share:




क्या आप अपना सारा काम कंप्यूटर के द्वारा करते हैं? क्या आप के कंप्यूटर में आप की बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियां सुरक्षित हैं? अगर ऐसे सवालो का जवाब हाँ है तो मुझे लगता है की आप को अपने कंप्यूटर का System Backup,Windows Backup और Data Backup ज़रूर बना लेना चाहिए.

Data Backup Or System Backup Kyo Banaya Jata Hai

अगर आप के कंप्यूटर में विंडो 7 इंस्टाल है और आप के पास उसका सी-डी नहीं है तो आज ही उसका बैकअप सी-डी बना लें.क्योकि अगर कभी आप के विंडो में कोई परेशानी आ जाये और आप का कंप्यूटर बूट नहीं हो पाए तो आप बैकअप सी-डी की सहयेता से अपने विंडो को ठीक कर सके और अगर आप के पास अपने विंडो की सी-डी है तो फिर कोई चिंता की बात नहीं.


System Backup Or Windows Backup Banane Ka Tarika

विंडो 7 का बैकअप सी-डी बनाने के लिए सब से पहले स्टार्ट बटन को क्लिक करें और फिर रन को क्लिक करें.
रन को क्लिक करने के बाद खुले हुवे विंडो के सर्च बॉक्स में recdisc.exe टाइप करें और फिर ओके दबा दें.

storage for pc

recdisc.exe टाइप करके ओके करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे Create disc को क्लिक करना है लेकिन Create disc को क्लिक करने से पहले अपने सी-डी ड्राईव में एक ब्लैंक सी-डी डाल दे.





backup and recovery

थोड़ी देर में आप का बैकअप सी-डी बन के तयार हो जायेगा जिसका इस्तेमाल आप अपने विंडो के करप्ट होने या फिर किसी और परेशनी के वक़्त कर सकते है.मुझे लगता है की हर कंप्यूटर यूजर को अपने कंप्यूटर का Data Backup Or System Backup ज़रूर बना कर रखना चाहिए.अगर आप के पास Data Backup Or System Backup होगा तो कंप्यूटर ख़राब होने के बाद भी आप अपना महत्वपूर्ण डाटा बचा सकते हैं या उन्हें दुबारा प्राप्त कर सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();