Computer Driver Kya Hota Hai // Computer Driver Kaise Download Kare - Hindime

Computer Driver Kya Hota Hai // Computer Driver Kaise Download Kare

Share:




Hindime ब्लॉग के इस पोस्ट में आज हम Computer Driver के बारे में बात करेंगें. Driver नाम सुनते ही अधिकतर लोगो के मन में गाड़ी के Driver का ख्याल आ जाता है.लेकिन आज मैं गाड़ी के ड्राइवर की बात नहीं कर रहा हूँ बल्कि मैं Computer Driver Software की बात कर रहा हूँ.

अगर आप के पास लैपटॉप और कंप्यूटर है तो आज का ये आर्टिकल आप के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होने वाला है.आज मैं आप को एक ऐसे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ड्राइवर को मैनेज कर सकते हैं.

Computer Driver Kya Hota Hai

सबसे पहले तो हम ये जान लेते हैं की Computer Driver Kya Hota Hai? जैसे किसी गाड़ी को चलाने के लिए ड्राइवर की ज़रूरत पड़ती है, ठीक उसी तरह कंप्यूटर के हार्डवेयर को सही तरह से काम करने के लिए Driver की ज़रूरत पड़ती है.

Computer Driver को Device Driver या Hardware Driver भी कहा जाता है.ये कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इसी के कारण काम करते हैं. कंप्यूटर ड्राइवर एक तरह का सॉफ्टवेयर ही होता है.

एक कंप्यूटर के अंदर कई सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर होते हैं, जैसे कीवर्ड, माउस, स्पीकर, या इंटरनेट, इन सबको चलाने के लिए Computer Driver Software की ज़रूरत पड़ती है. Computer Driver Software को आप एक ऐसा सॉफ्टवेयर भी कह सकते हैं जो कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को Operating System के साथ Communicate करने में मदद करता है.

बाकी दूसरे सॉफ्टवेयर के तरह कंप्यूटर ड्राइवर सॉफ्टवेयर को भी समय समय पर अपडेट करना पड़ता है.पुराने सॉफ्टवेयर को अगर अपडेट न किया जाये तो ये सही से वर्क नहीं करता है, सॉफ्टवेयर अगर पुराना हो जाये तो उसमे कई कमियां आ जाती हैं.इन सब समस्या से बचने के लिए कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट करते रहना चाहिए।

कई बार जब आप कंप्यूटर पर काम करते हैं तो काम करने के दौरान कंप्यूटर में कई तरह की समस्या मिलती है.कई बार ऑडियो की समस्या हो जाती है, वेब कैम काम नहीं करता है या इंटरनेट नहीं चलता है.इस तरह की समस्या का असल वजह कंप्यूटर ड्राइवर ही होते हैं.




Computer Me Driver Nahi Hoga To Kya Hoga

अगर आप के कंप्यूटर में कंप्यूटर ड्राइवर न हो तो आप का कंप्यूटर आप के किसी भी काम का नहीं होगा।बिना कंप्यूटर ड्राइवर के आप का कंप्यूटर सिर्फ स्टार्ट हो सकता है, उससे आगे आप उसमे कुछ नहीं कर सकते हैं.चलिए मैं आप को बताता हूँ की अगर आप के कंप्यूटर में ड्राइवर न हो तो किस तरह की समस्या आ सकती है.
  • आप के कंप्यूटर का माइक काम नहीं करेगा, कंप्यूटर या लैपटॉप का इन बिल्ड स्पीकर काम नहीं करेगा
  • कंप्यूटर के डिस्प्ले में प्रॉब्लम होने लगेगी, ब्राइटनेस और कंट्रास्ट जैसी सेटिंग्स ख़राब हो जाएँगी
  • कंप्यूटर में कोई भी एक्सटर्नल डिवाइस जैसे कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, पेनड्राइव या ईरफ़ोन वर्क नहीं करेगा
  • कंप्यूटर का इनबिल्ट ब्लूटूथ, वाई फाई और इंटरनेट जैसे फ़ीचर काम नहीं करेंगें
  • बिना ड्राइवर के Computer Graphics Card का भी उपयोग नहीं किया जा सकता है
  • किसी मोबाइल या और दूसरे डिवाइस को कंप्यूटर से नहीं जोड़ा जा सकता है

तो ये वो समस्या हैं जो ड्राइवर नहीं होने से उत्त्पन होती हैं.तो मुझे उम्मीद है की आप अब तक ये समझ गए होंगें की Computer Driver Kya Hota Hai और अगर Computer Me Driver Nahi Hoga To Kya Hoga?अब चलिए हम ये समझते हैं की ड्राइवर कितने तरह के होते हैं?

किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में मुख्यः रूप से दो तरह के कंप्यूटर ड्राइवर होते हैं "Hardware Driver And Software Driver" जिनके मदद से कंप्यूटर सही से वर्क करता है.चलिए मैं आप को ये भी बता देता हूँ की Hardware Driver And Software Driver क्या होते हैं और कंप्यूटर में इनका उपयोग कहा और किसके लिए किया जाता है.

Computer Hardware Driver

कंप्यूटर में जितने भी इंटरनल या एक्सटर्नल हार्डवेयर का उपयोग किया जाता है उनको सही से चलाने के लिए जिन ड्राइवर का उपयोग किया जाता है उन्हें Computer Hardware Driver कहा जाता है.कंप्यूटर के अंदर जो हार्डवेयर होते हैं उनके ड्राइवर सबसे महत्वपूर्ण माने जाते हैं, इनके बिना कंप्यूटर को चालू नहीं किया जा सकता है.

Motherboard Drivers : हर कंप्यूटर और लैपटॉप में एक Motherboard होता है. मदर बोर्ड कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण हार्डवेयर में से एक है.मदर बोर्ड काम तभी करता है जब इसका ड्राइवर कंप्यूटर में इनस्टॉल हो.Motherboard Drivers छोटे छोटे ऐसे Software Programs होते है जिन्हें Windows या Linux के द्वारा Read किया जाता है जो Operating System के अंदर Computer को Basic कार्य करने के लिए Allow करता है.

Bios : यह एक तरह का Most Basic Computer Driver है इसे First Program के हिसाब से Design किया गया है. जब किसी कंप्यूटर या लैपटॉप को Turn On किया जाता है तो यह Boot होता है. Bios को Memory में Store किया जाता है जो की Motherboard में Built होता है.

Computer Driver Kaise Download Kare

अभी तक हम ने ये जाना की Computer Driver Kya Hota Hai और अगर Computer Me Driver Nahi Hoga To Kya Hoga? अब चलिए मैं आप को ये बताता हूँ की Computer Driver Kaise Download Kare और Computer Driver Ko Update Kaise Kare?

जब कभी किसी कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को दुबारा इनस्टॉल किया जाता है तो उसमे ड्राइवर डालना पड़ता है.नया विंडो इनस्टॉल करने के बाद अगर ड्राइवर नहीं डाला जायेगा तो कंप्यूटर का ऑडियो, माईक, और इंटरनेट जैसे ज़रूरी चीजे नहीं चलती हैं. इसलिए ड्राइवर डालना होता है.

कंप्यूटर के लिए ड्राइवर को ऑनलाइन किसी साइट से डाउनलोड करना पड़ता है.इसके अलावा कंप्यूटर को फॉर्मेट करने से पहले अगर आप चाहें तो उसमे इनस्टॉल ड्राइवर का बैकअप भी ले सकते हैं जिसको आप बाद में नया विंडो इनस्टॉल करने के बाद रिस्टोर कर सकते हैं.

किसी भी कंप्यूटर में इंस्टाल ड्राइवर का बैकअप बनाने के लिए एक थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की ज़रूरत पड़ती है.इंटरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर हैं जिनके उपयोग से कंप्यूटर ड्राइवर का बैकअप बनाया जा सकता है.तो पहले हम Driver Backup Or Driver Update को समझ लेते हैं.




Computer Driver Ka Backup Kaise Banaye

जैसा की मैंने पहले भी कहा है की ड्राइवर का बैकअप लेने के लिए एक थर्ड पार्टी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की ज़रूरत पड़ती है.तो आज मैं आप को एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने कंप्यूटर ड्राइवर का बैकअप भी बना सकते हैं और उन्हें एक क्लिक में अपडेट भी कर सकते हैं.

DriverMax Free Driver Backup Software

DriverMax एक फ्री और बहुत ही उपयोगी सॉफ्टवेयर है जिसके उपयोग से किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल ड्राइवर का बैकअप बनाया जा सकता है.इस सॉफ्टवेयर की सबसे अच्छी बात ये है की इसके उपयोग से कंप्यूटर में इंसटाल ड्राइवर को अपडेट भी किया जा सकता है.

ऐसे कंप्यूटर यूजर जिनको टेक्नीकल जानकारी कम है वो इस कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के हेल्प से बहुत आसानी से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ड्राइवर का बैकअप बना सकते हैं, या ड्राइवर को अपडेट कर सकते हैं.इस सॉफ्टवेयर को इसके वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.

तो चलिए हम इस DriverMax Free Driver Backup Software के कुछ फ़ीचर या कुछ PROS और कुछ CONS को भी देख लेते हैं.अगर ये देखने के बाद आप को लगता है की ये आप के लिए Usefull है तो आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं.

DriverMax
PROS
Driver tune-up: A tune-up keeps your car running smoothly and reliably; updating your drivers does much the same for your PC. If updating drivers seems intimidating, DriverMax can take away some of the mystery.

Driver Ed: The freeware is fully functional, so the two-a-day limit is only an issue when you're updating drivers in batches. Nothing is stopping you from updating drivers the usual way (using the Device Manager), either.

Backup and restore: DriverMax can back up and restore your drivers, and it asks to create a Restore Point before installing new drivers.




CONS
Account required: You must create an online account to use DriverMax's Web-based tools. It's free, fairly unobtrusive, and relatively painless. But some users might care, so we're mentioning it.

Speed limits: Pro users have priority over free accounts in driver downloads. But a one-at-a-time, take-your-time approach to updating drivers usually means fewer crashes, conflicts, and blue screen errors.

तो ये बात हुई DriverMax Free Driver Backup Software की, मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की DriverMax Free Driver Backup Software क्या है और इसका काम क्या है?अब हम बात करेंगें कंप्यूटर ड्राइवर डाउनलोड करने की.

Computer Driver Kaha Se Download Kare

अभी तक हमने ये सीखा की कंप्यूटर में इंसटाल ड्राइवर का बैकअप कैसे बनाते हैं और कंप्यूटर में इनस्टॉल ड्राइवर को अपडेट कैसे करते हैं? अब मैं आप को ये बताऊंगा की आप अपने कंप्यूटर के लिए ड्राइवर कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

DriverPack: ये दुनिया की सबसे अच्छी वेबसाइट है जहाँ से आप अपने कंप्यूटर के लिए फ्री में ड्राइवर डाउनलोड कर सकते हैं.यहाँ आप को दुनिया के हर कंप्यूटर का हर तरह का ड्राइवर मिल जायेगा. इसका इंटरफेस बहुत आसान होता.

सबसे पहले आप को अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में Computer Driver Pack Solution Download सर्च कर के DriverPack के वेबसाइट को ओपन करना है.

जब आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगें तो आप को Install All Required Drivers नाम का एक बटन नज़र आएगा इसको क्लिक करना है.



Computer Driver

जैसे ही आप Install All Required Drivers पर Click करेंगें इसका सॉफ्टवेयर आप के कंप्यूटर में डाउनलोड हो जायेगा.

जब ये सॉफ्टवेयर आप के कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाये तो आप इसको डबल क्लिक करें, डबल क्लिक करते ही ये सॉफ्टवेयर आप के कंप्यूटर में रन हो जायेगा और कुछ ही देर में ये स्केन कर लेगा की आप के कंप्यूटर में कौन कौन सा ड्राइवर नहीं है.

Required Drivers

अब आप को यहाँ पर एक Green Colour का “Configure The Computer Automatically” का Button दिखेगा इस पर Click करे. जैसे ही आप इस बटन को क्लिक करेंगें आप के Computer में जितने भी Missing Drivers है वह Download होना शुरू हो जाएँगे.

Computer Driver

तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें "Computer Driver Kya Hota Hai" "Computer Driver Kaise Download Kare" और Computer Driver Kaha Se Download Kare? अगर फिर भी आप के मन में इस को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते हैं या फिर मुझे मेल कर सकते हैं.तो आप को Hindime Blog की आज की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट कर के ज़रूर बताएं.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();