Computer में pen drive के द्वारा new window install करें - Hindime

Computer में pen drive के द्वारा new window install करें

Share:




आज कल बहुत से लोगों के पास mini laptop होता है जिसमे DVD Disc Drive नहीं होता है,लोग ऐसे लैपटॉप इसलिए भी खरीदते हैं की ये थोड़े सस्ते होते हैं क्यों की इन में Disc Drive नहीं होता है जिसके कारण रूपये बच जाते हैं और वैसे भी आज कल DVD का इस्तेमाल बहुत ही कम होता है इसकी जगह लोग पेन ड्राइव और एक्सटर्नल हार्ड डिस्क(external hard disk) का इस्तेमाल ज़यादा करते हैं क्यों की ये जल्दी ख़राब नहीं होते हैं,इनको एक जगह से दूसरी जगह ले जाना भी आसान होता है और सब से अच्छी बात ये है की इनको बार बार इस्तेमाल किया जा सकता है.जब की CD/DVD का रख रखाव बहुत मुश्किल होता है,ये जल्दी ख़राब हो जाते हैं ,इनके टूटने का डर बना रहता है और इनको सिर्फ एक बार डाटा save करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

pen drive

DVD Disc Drive का कंप्यूटर में क्या काम है ?

DVD Disc Drive का काम सिर्फ movies ,mp3 songs या शादी के videos को प्ले करने का ही नहीं होता है, बल्कि DVD Drive के द्वारा किसी भी कंप्यूटर में एक बहुत महत्वपूर्ण काम को किया जाता है और वो काम है कंप्यूटर में window install करना.किसी वजह से जब आप के कंप्यूटर का विंडो ख़राब हो जाता है ,करप्ट हो जाता है तो कंप्यूटर में दुबारा new window install करना पड़ता है और विंडो की ISO फाइल CD/DVD में सेव होती है.अब अगर आप के लैपटॉप या कंप्यूटर में Disc Drive नहीं हो ,या ख़राब हो गया हो ,ठीक से काम नहीं कर रहा हो ,तब आप अपने कंप्यूटर में new window install कैसे करेंगे ?



Computer में pen drive के द्वारा new window install करें

अगर आप के कंप्यूटर का DVD Disc Drive ख़राब हो गया हो या लैपटॉप में DVD Drive हो ही नहीं तब आप पेनड्राइव के द्वारा आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में बहुत ही आसानी से new window install कर सकते हैं.लेकिन पहले आप को अपने पेनड्राइव को बूटेबल बनाना होगा.

How to make bootable pendrive ?

किसी कंप्यूटर में पेनड्राइव के द्वारा new window install करने से पहले पेनड्राइव को bootable बनाना पड़ता है और पेनड्राइव को bootable बनाने के लिए एक सॉफ्टवेयर की ज़रूरत पड़ती है.इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर हैं जिनके द्वारा किसी भी पेनड्राइव को बहुत आसानी से bootable बना सकते हैं और उन्ही सॉफ्टवेयर में से एक है "ISO to USB" इस Free Software के द्वारा आप अपने पेनड्राइव को सिर्फ कुछ क्लिक में bootable pen drive में बदल सकते हैं और इस bootable pen drive के द्वारा किसी भी कंप्यूटर में new window install कर सकते हैं.पेनड्राइव को bootable बनाने के लिए आप के पास एक 8gb का पेनड्राइव होना चाहिए और इसके अलावा आप के पास window की ISO File होनी चाहिए.

bootable
  • ISO to USB सॉफ्टवेयर को पहले आप डाउनलोड करें और फिर इसको ओपन करें
  • जब सॉफ्टवेयर open हो जाये तो browse को क्लिक करें और ISO File को select करें
  • Drive के आप्शन से अपने पेनड्राइव को select करें
  • उपरोक्त सारे काम करने के बाद Burn बटन को क्लिक करें
  • कुछ ही देर में आप का पेनड्राइव एक bootable pen drive में बदल जायेगा




Click Here ISO to USB Bootable Software Free Download

bootable pen drive software free download,how to make bootable pendrive,iso to usb,iso to usb windows 7,iso to usb mac,usb bootable software,usb bootable software for windows,usb bootable software free download,pen drive bootable software download,a bootable usb software free download,usb bootable software for windows 7 free download full version,windows 10 usb bootable software free download,windows 7 iso download,free software backup,free software for graphic design.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();