मोबाइल से फ्री में विडियो कालिंग करें | Imo Video Call Download | Imo Mobile - Hindime

मोबाइल से फ्री में विडियो कालिंग करें | Imo Video Call Download | Imo Mobile

Share:
Imo Kya Hai: IMO एक ऐसा मोबाइल एप है जिसके मदद से ऑडियो और विडियो कालिंग किया जाता है.IMO से अगर आप ऑडियो या विडियो कॉल करते हैं तो इसके लिए आप को किसी तरह का कोई चार्ज देने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.इस मोबाइल एप का उपयोग करने के लिए इसको डाउनलोड और इनस्टॉल करना होता है.अगर आप को Imo Download Karna Hai तो आप प्ले स्टोर से Imo Mobile में डाउनलोड कर सकते हैं.

Imo Free Video Calling और Imo Free Audio Calling App है.इसका उपयोग दुनिया भर के यूजर अपने मोबाइल में एक दुसरे को ऑडियो और विडियो कालिंग के लिए करते हैं.आई एम ओ एप को अब तक 100 millions से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 है जो की ये दर्शाता है की मोबाइल यूजर के बिच ये कितना लोकप्रिय है.अगर साइज़ की बात की जाये तो इसका साइज़ लगभग 7MB है.
imo mobile

Imo Mobile Me Kaise Chalate Hai

Imo Mobile में चलाने के लिए सबसे पहले आप को गूगल प्ले स्टोर से Imo Download Karna Hai.डाउनलोड करने के बाद आप इसको ओपन करें.

जब आप पहली बार आई.एम.ओ को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद ओपन करेंगें तो आप को इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा.

आई.एम.ओ एप में अकाउंट बनाने के लिए आप के पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर चाहिए.आप अपने मोबाइल नंबर को इसमें टाइप करें और फिर आप के मोबाइल में एक ओ टी पी आएगा जिसे आप आई.एम.ओ में डाल कर अपने नंबर को वेरीफाई करें.

जब आप का मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा तो आप को इसमें अपना नाम सेट करने का आप्शन नज़र आएगा जहाँ आप अपना नाम लिख सकते हैं इसके बाद आप अपने प्रोफाइल पिक्चर को सेट कर सकते हैं.


आई.एम.ओ एप से कालिंग कैसे किया जाता है




अगर आप Imo Mobile से ऑडियो कालिंग या विडियो कालिंग करना चाहते हैं तो ये ज़रूरी है की आप जिसको कॉल करना चाहते हैं उसके मोबाइल में भी आई.एम.ओ एप हो और उसके मोबाइल का इन्टरनेट चालू हो.

जब आप आई.एम.ओ एप को ओपन करेंगें तो आप को इसमें अपना फ़ोन बुक यानि मोबाइल में सेव वो सारे कांटेक्ट नज़र आयेंगें जो आई.एम.ओ एप का उपयोग करते हैं.

अब आप जिसको कालिंग करना चाहते हैं उसके नाम पर क्लिक करें.अब आप को ऊपर के तरफ एक टेलीफोन और एक विडियो कैमरा का आईकन नज़र आएगा.अगर आप सामने वाले को ऑडियो कॉल करना चाहते हैं तो टेलीफोन वाले आईकन को क्लिक करें और अगर आप विडियो कालिंग करना चाहते हैं तो विडियो कैमरा वाले आईकन को क्लिक करें.

यहाँ मै आप को एक बार और याद दिला दूँ की आप सिर्फ उन्हीं मोबाइल यूजर को आई.एम.ओ एप के द्वारा कॉल कर सकते हैं जो आप के तरह ही आई.एम.ओ एप का उपयोग करते हों.इसके आलावा दोनों के मोबाइल में इन्टरनेट का होना भी ज़रूरी है.

आई.एम.ओ एप के द्वारा किये गए ऑडियो और विडियो कॉल की क्वालिटी दोनों यूजर के मोबाइल इन्टरनेट के स्पीड पर डिपेंड करता है.अगर नेट स्पीड अच्छी होगी तो कालिंग की क्वालिटी भी अच्छी होगी.अगर नेट स्लो होगा तो विडियो कालिंग के दौरान विडियो रुक सकता है या बहुत धुधला नज़र आएगा.


Compatible With All Networks: इस मोबाइल की सबसे अच्छी बात ये है की ये हर तरह के मोबाइल नेटवर्क को सपोर्ट करता है.इसका उपयोग 2G, 3G Or 4G जैसे किसी भी नेटवर्क के साथ किया जा सकता है.हालाँकि 2G नेटवर्क में इसका विडियो कॉल अच्छा नहीं होता है और विडियो रुक रुक के आती है.

Multimedia: इस एप की एक और खूबी ये है की इसके मदद से एक यूजर दुसरे यूजर को बहुत आसानी से Photo And Video शेयर कर सकते हैं.कालिंग के अलावा Voice Messages Or Documents भी भेजा और रिसीव किया जा सकता है.

Free International Calls: इस मोबाइल एप के मदद से बहुत आसानी से International Calls किये जा सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री में.आप दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ HD Quality Instant Video Calls कर सकते हैं.

Apps for All Devices: imo messenger को इस तरह से बनाया गया है की ये हर तरह के कंप्यूटर,लैपटॉप और मोबाइल को सपोर्ट करता है.इस एप को Android, IOS, Windows and MacOS में से किसी भी भी चलाया जा सकता है.इसके अलग अलग वर्सन को इसके वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.


Imo Video Call Download

चलिए तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की ये Imo Messenger कैसे काम करता है.इसके फीचर क्या क्या हैं? और ये किस तरह के डिवाइस में काम करता है.अब मै आप को बता दूँ की आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कहाँ से कर सकते हैं.अगर आप एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर आप Imo Messenger को अपने विंडो कंप्यूटर, लैपटॉप या मैक मशीन के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.अगर आप इसको अपने आई फ़ोन के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे Itune से डाउनलोड कर सकते हैं.हर डिवाइस के लिए ये फ्री है.यानी आप किसी भी डिवाइस पर इसको फ्री में डाउनलोड और उपयोग कर सकते हैं.

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की Imo Mobile में कैसे डाउनलोड किया जाता है और कैसे चलाया जाता है.अगर आप के मन में Imo Mobile Messenger को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए Hindime Blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();