Naukri Or Career Ki Jankari Hindi Me - Hindime

Naukri Or Career Ki Jankari Hindi Me

Share:
naukri or career




नमस्कार दोस्तों,मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.आज का मेरा ये पोस्ट मेरे नौजवान दोस्तों और रोज़ी रोटी की तालाश कर रहे लोगो के लिए है.आज के समय में एक नौजावान की सबसे बड़ी चिंता कैरियर को ले कर रहती है.दिन प्रति दिन Naukri मिलना या Job search कठिन होता जा रहा है.बहुत सारे लड़के पढ़ लिख कर दर दर की ठोकरे खा रहे हैं.
  • naukri ki jankari
  • naukri ki jankari hindime
  • career kaise banaye
  • career ki puri jankari
  • career ki jankari hindi/urdu me

naukri मिलना या job search करना कठिन क्यों हो गया है

बढती आबादी और कल कारखानों में उन्नत मशीनों के अधिक उपयोग के कारण Naukri मिलनी कठिन हो गई है.इसके आलावा सरकार के गलत नीतियों के कारण भी नौकरियों के औसर कम हो जाते हैं.अगर आज के समय में किसी को अच्छी Naukri चाहिए तो सिर्फ पढाई के प्रमाणपत्र से काम नहीं चलेगा.
पुराने समय में Naukri के लिए सिर्फ डिग्री की ज़रूरत पड़ती थी क्यों की उस वक़्त कम्पटीशन कम था लेकिन आज के वक़्त में कम्पटीशन इतना अधिक हो गया है की नौकरी पाने के लिए आप को मल्टी स्किल होना पड़ेगा.यानी के आप के पास डिग्री के अलावा और भी बहुत साड़ी जानकारी होनी ज़रूरी है.आप जिस छेत्र में काम करना चाहते हैं उसके आलावा और भी दुसरे काम की जानकारी आप को होनी चाहिए.

इन्टरनेट की मदद से naukri कैसे मिलेगी या job search कैसे करें

इन्टरनेट के Help से आप को Naukri तो नहीं मिल सकती है लेकिन Naukri या Job Search करने में इन्टरनेट आप की मदद ज़रूर कर सकता है.आज के समय में इन्टरनेट की दुनिया में हर जानकारी मौजूद है बस आप को उसका पता मालूम होना चाहिए.या आप के पास उसको खोजने का आइडिया होना चाहिए.पहले के समय में लोग नौकरी और कम्पटीशन की तैयारी किताबों को पढ़ कर किया करते थे,लेकिन आज कल के लोग इन्टरनेट पर आर्टिकल पढ़ के अपनी ७५% तैयारी पूरी कर लेते हैं.

इन्टरनेट के help से job search करें और करियर बनायें

वैसे तो Job Search और करियर की जानकारी के लिए इन्टरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट उपलब्ध है. जहाँ से आप अपने काम की जानकारी को पढ़ सकते हैं.लेकिन ऑनलाइन वेबसाइट की सबसे बड़ी समस्या ये है की इनमे से अधिकतर English में है.कुछ साईट अपने आर्टिकल के लिए पैसे भी लेती हैं.
आज मै आप को एक एसी Job Search Websites के बारे में बताऊंगा जो हिंदी में है और उस Job Websites पर बहुत ही काम की जानकारिय हैं.आप को यहाँ करियर सम्बंधित सारी जानकारी मिल जाएगी,वो भी फ्री में.इस साईट पर आप को भारत के टॉप साइंस कालेज,आर्ट कालेज,मेडिकल कालेज और इंजीनियरिंग कालेज की जानकारी भी मिल जाएगी.



आप को इस वेबसाइट पर दुनिया के बहुत सारे कोलेजेस की जानकारी मिल जाएगी यहाँ General Knowledge की जानकारी भी उपलब्ध है और भी बहुत सारी जानकारी यहाँ आप को मिल जाएगी जिसका इस्तेमाल आप अपने करिएर या पढाई में कर सकते हैं.
करियर की जानकारी हिंदी में 




करियर की जानकारी
job search,jobs hiring,job vacancies,online jobs,jobsearch,job websites,job finder,job search websites,job search engines,find jobs,job postings,driving jobs,job posting sites,local jobs,job career,online job sites,job recruitment,online job search.


5 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();