आप के कंप्यूटर के लिए एक नया मीडिया प्लेयर - Hindime

आप के कंप्यूटर के लिए एक नया मीडिया प्लेयर

Share:
मीडिया प्लेयर








नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज मै आप को एक मीडिया प्लेयर के बारे में बताऊंगा जिसका इस्तेमाल आप अपने कंप्यूटर laptop में कर सकते हैं.जैसा की आप सब जानते हैं की कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी विडियो या ऑडियो फाइल को प्ले करने के लिए एक मीडिया प्लेयर की ज़रूरत होती है.आज के इस पोस्ट में मै आप को एक best media player के बारे में बताऊंगा जिसका उपयोग आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के किसी भी ऑडियो या विडियो फाइल को प्ले करने के लिए कर सकते हैं.


वैसे तो कंप्यूटर या लैपटॉप में पहले से ही मीडिया प्लेयर इनस्टॉल रहता है.इसके आलावा इन्टरनेट की दुनिया में और भी बहुत सारे मीडिया प्लेयर हैं जिनको आप अपने कंप्यूटर में फ्री में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं और उनका उपयोग कर सकते हैं.VLC Media Player दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला मीडिया प्लेयर है और शायद आप के कंप्यूटर में भी ये मीडिया प्लेयर इंस्टाल होगा.अगर आप इसके अलावा कोई और प्लेयर ट्राई करना चाहते हैं तो आप आज मेरे द्वारा बताये गए इस मीडिया प्लेयर को ट्राई कर सकते हैं.


Best Media Player

मै जिस मीडिया प्लेयर की बात कर रहा हूँ उसका नाम है Nemp Mp3-Player.इस pc tools की सबसे अच्छी बात ये है की ये एक पोर्टेबल सॉफ्टवेयर है यानी इसको कंप्यूटर में इनस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं है और इस तरह इसके उपयोग करने से आप अपने कंप्यूटर में जगह भी बचा सकते हैं.इस कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की एक और अच्छी बात ये है की इसका साइज़ भी बहुत कम है ये सिर्फ 4 mb का पोर्टेबल सॉफ्टवेर है.पोर्टेबल सॉफ्टवेयर होने के कारण आप इसको pendrive में रख कर भी उपयोग कर सकते हैं.



Click Here For Download
तो दोस्तों आप को ये best media player ki jankari कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में best media player ki jankari को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए hindime ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();