Google Funny Tricks In Hindi - Hindime

Google Funny Tricks In Hindi

Share:




HINDIME BLOG पर आप का स्वागत है.इन्टरनेट के इस ज़माने में गूगल को कौन नहीं जानता है.मुझे लगता है की हर वो इन्सान जो कंप्यूटर और इन्टरनेट का इस्तेमाल करता है वो गूगल को जानता है और प्रति दिन इसका इस्तेमाल भी करता है.जैसा की आप सब जानते हैं की गूगल का उपयोग सर्च इंजन के तौर पर किया जाता है लेकिन क्या आप ये जानते हैं की गूगल का funny use भी किया जा सकता है.

Google Funny Tricks

आज मै आप को कुछ ऐसे फन के बारे में बताऊंगा जिन्हें आप गूगल के मदद से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कर सकते हैं.Google Funny Tricks किसी काम की तो नहीं होती हैं लेकिन अगर आप काम करते करते बोर हो गए हो तो आप थोड़ी मस्ती या फन के लिए आप ये कर सकते हैं.

In Hindi




Do a barerel roll: गूगल को अपने कंप्यूटर ब्राउसर में ओपन करें और फिर सर्च बार में "do a barel roll" टाइप करके इंटर बटन दबा दें. आप का डेस्कटॉप स्क्रीन 360 degree घूम जायेगा.

Flip a coin: अगर आप कोई गेम खेल रहे हों और सिक्का उछालने की ज़रूरत पड़ जाये तो आप गूगल ओपन करें और सर्च बार में Flip a coin टाइप करदें.आप के कंप्यूटर स्क्रीन पर सिक्का उछल जायेगा जो आप को हेड और टेल में रिजल्ट भी देगा.

Pacman: अगर आप कंप्यूटर पर काम करते करते बोर हो जाते हैं तो गूगल ओपन करें और फिर सर्च बार में PAC-MAN टाइप कर के इंटर दबा दें एक छोटा सा मजेदार गेम खुल जायेगा.

Google mirror: गूगल ओपन करे और Google mirror सर्च करें,पहले रिजल्ट को क्लिक करें यहाँ आप को पूरा गूगल उल्टा पुल्टा नज़र आएगा.



तो आप को Google Funny Tricks In Hindi की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Google Funny Tricks In Hindi को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के ज़रूर पूछें.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबिलेकी जानकारी के लिए hindime ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();