विंडो आधारित कंप्यूटर.लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेर फ्री में डाउनलोड करें - Hindime

विंडो आधारित कंप्यूटर.लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेर फ्री में डाउनलोड करें

Share:



नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को window 10 ke liye apps kaha se download kare के बारे में बताऊंगा.अगर आप window आधारित मोबाइल.कंप्यूटर,टेबलेट या लैपटॉप का उपयोग करते हैं तो ये पोस्ट आप के बहुत काम का है.
एंड्राइड मोबाइल के लिए गूगल प्ले स्टोर पर लाखों की संख्या में एप्प मौजूद हैं लेकिन window 10 के लिए अगर आप एप्प डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को माइक्रोसॉफ्ट के वेबसाइट पर जाना होगा.माइक्रोसॉफ्ट ने window 10 के लिए बहुत सारे फ्री और पेड एप्प अपने वेबसाइट पर उपलब्ध करा रखें हैं जिन्हें यूजर डाउनलोड कर सकते हैं.



window 10 ke apps free download karen

अगर आप के विंडो आधारित मोबाइल फ़ोन का उपयोग करते हैं तो आप माइक्रोसॉफ्ट के विंडो फ़ोन नाम के वेबसाइट से विंडो आधारित मोबाइल के लिए एक से एक सॉफ्टवेर, टूल्स,वालपेपर फ्री में अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं.
इस वेबसाइट से सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए आप के पास विंडो लाइव में अकाउंट होना ज़रूरी है आप अपने मोबाइल से विंडो फ़ोन नाम के वेबसाइट को खोलिए और फिर उसमे आप अपने विंडो लाइव अकाउंट से लोग इन कीजिये उसके बाद आप अपने पसंद और ज़रूरत के अनुसार किसी भी सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर सकते हैं.





windowsphone.com

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();