Linux Operating System Ki Jankari Hindi Me - Hindime

Linux Operating System Ki Jankari Hindi Me

Share:


HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.दोस्तों अगर आप कंप्यूटर और इन्टरनेट की जानकारी रखते हैं तो आप को Linux operating system के बारे में ज़रूर पता होगा.आज दुनिया में सबसे अधिक माइक्रोसॉफ्ट का विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है.लेकिन यहाँ मै आप को एक बात और बता दूँ की आज भी दुनिया में बहुत सारे ऐसे यूजर हैं जो अपने कंप्यूटर में Linux operating system का उपयोग करते हैं.


Linux operating system ki jankari

तो चलिए Linux operating system के बारे में कुछ जानकारी को देखते और पढ़ते हैं.Linux operating system
kise kahte hain? Linux operating system in Hindi.अगर आप को लिनक्स के बारे में थोड़ी बहुत भी जानकारी नहीं है तो मै आप को कुछ बेसिक जानकारी दे देता हूँ.

Linux operating system in Hindi

विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के तरह ही लिनक्स भी एक कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम है.लिनुस टोर्वाल्ड नाम के एक कंप्यूटर वैज्ञानिक ने 1991 लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को शुरू किया था.इस ऑपरेटिंग सिस्टम की सबसे अच्छी बात ये है की ये  एक open-source opreting system है.यूजर द्वारा इस ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने कंप्यूटर में फ्री में उपयोग किया जा सकता है.जब की माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम को फ्री में उपयोग नहीं किया जा सकता है उनके लिए यूजर को पैसे देने होते हैं.

linux opreting system ke liye software kahan se download karen

लिनक्स का उपयोग बहुत कम होता है इसलिए इसके लिए सॉफ्टवेयर भी बहुत मुश्किल से मिलते हैं.आज मै आप को एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ जहाँ से आप Linux ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए पोर्टेबल सॉफ्टवेयर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.वेबसाइट का लिंक मैंने निचे दिया है आप उसको क्लिक कर के वेबसाइट को अपने कंप्यूटर में ओपन कर सकते हैं.






CLICK HERE



तो दोस्तों आप को HINDI ME ब्लॉग का ये पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी और कंप्यूटर की जानकारी को पढने के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();