फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाए - Hindime

फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाए

Share:
HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को Facebook Ke Khatro Ki Jankari के बारे में बताऊंगा.सोसल साईट फेसबुक के यूजर को इस बात का डर हमेशा बना रहता है की कहीं कोई उनका फेसबुक प्रोफाइल हैक न कर ले और मुझे लगता है की ये डर एक हद तक जायज़ है.हैकरों की नज़र हमेशा फेसबुक और फेसबुक यूजर पर बनी रहती हैं.दुनिया में रोज़ नए नए तरीके इजाद किये जा रहे हैं ऑनलाइन हैकिंग के लिए तो ऐसे में सावधान रहना बहुत ज़रूरी है.

सोशल मीडिया के इस दौर में फेसबुक लोगों की जिंदगी का अनिवार्य अंग बन चुका है. इसका इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी यह संवेदनशील हो गया है. पिछले दिनों सोशल मीडिया खासकर फेसबुक पर फेक न्यूज की बढ़ती घटनाओं को लेकर काफी कदम उठाए गए थे, और कुछ ऐसे टेक्नीकल बदलाव किये गए थे जिनके मदद से फेक न्यूज़ को रोका जा सके.

Facebook Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye

आप फेसबुक इस्तेमाल करते है तो सावधान हो जाये क्यों की फेसबुक इस्तेमाल करने वालो के कंप्यूटर को एक नए तरह के वाइरस से खतरा हो सकता है.इसमें फेसबुक इस्तेमाल करने वालो को एक इ-मेल भेजा जाता है और ये इ मेल देखने में बिलकुल कम्पनी के ईमेल जैसा दीखता है और इसका नाम "फोटो अलर्ट" है.जैसे ही कोई इस इ मेल में दिए गए लिंक को क्लिक करता है उसे फेसबुक की जगह दुसरे साईट पर भेज दिया जाता है और उस साईट पर जाते ही कंप्यूटर में वाइरस आ जाता है.
kaise
तो अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाए क्यों की हो सकता है की आप के पास भी कोई ऐसा ईमेल आये और गलती से आप उसको ओपन करे और फिर परेशानी में पड़ जाए.किसी भी ईमेल को बिना सोचे समझे नहीं खोलना चाहिए और अगर आप ने ओपन कर लिया तो उसमे दिए गए लिंक को क्लिक नहीं करना चाहिए या उसके साथ जो अत्तेच्मेंट हैं उनको डाउनलोड नहीं करना चाहिए.अगर आप इस तरह के छोटी छोटी बातों का ध्यान रखेंगें तो आप के सोसल साईट और अकाउंट हैक नहीं होंगें.

फेसबुक के बारे में और अधिक जानकारियां आप निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के पढ़ सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();