गूगल ने लॉन्च किया Online Scientific Calculator - Hindime

गूगल ने लॉन्च किया Online Scientific Calculator

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.कई बार हम कंप्यूटर पर काम कर रहे होते है और आचानक किसी वजह से calculator की ज़रूरत पड़ जाती है तो फिर हमें कोई ऑनलाइन या घर में रखे केलकुलेटर को खोजना पड़ता है जिसमे कभी कभी हमें बहुत परेशानी उठानी पड़ती है और वक़्त भी बर्बाद होता है.


हालाँकि हर कंप्यूटर में calculator होता है लेकिन वो एक besic calculator होता है जिसके द्वारा आप बहुत सारे काम नहीं कर सकते हैं.इन सारी परेशानियों को दूर करने के लिए गूगल ने अपना केलकुलेटर लान्च किया है जिसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर में छोटे छोटे गणित के सवाल या अपना निजी हिसाब किताब बहुत आसानी से कर सकते हैं.
HINDI ME BLOG

Google Calculator को खोलने के लिए सब से पहले आप अपने कंप्यूटर ब्राउसर को खोलें और उसमे google.com को खोलें और फिर सर्च बार में calculator टाइप करके इंटर बटन दबा दें. कुछ ही सेकंड में आप के सामने online calculator open हो जायेगा आप इस केलकुलेटर के मदद से अपने सारे सवाल हल कर सकते हैं या अपने दुसरे हिसाब किताब के काम को पूरा कर सकते हैं.

तो दोस्तों आप को HINDI ME BLOG का ये पोस्ट online scientific calculator की जानकारी कैसी लगी कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई तकनिकी जानकारी पढने के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




calculator online,calculator app,calculator download,calculator percentage,how to calculate percentage of marks,calculator math,algebra calculator online,calculator tricks,calculator brands,calculator buy,calculator compound interest,calculator emi,emi calculation formula.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();