कंप्यूटर के कुछ ज़रूरी और मज़ेदार shortcut - hindime - Hindime

कंप्यूटर के कुछ ज़रूरी और मज़ेदार shortcut - hindime

Share:


नमस्कार दोस्तों मेरे blog hindi me पर आप का स्वागत है.आज के पोस्ट में हम बात करेंगें कंप्यूटर के कुछ ज़रूरी और मजेदार Shortcut के बारे में.अगर आप computer के इस्तेमाल में shortcut का इस्तेमाल करें तो आप का बहुत सारा कीमती वक़्त बच सकता है और computer में काम करने में भी बहुत आसानी हो जाती है.


वैसे तो कंप्यूटर में बहुत सारे shortcut होते हैं लेकिन कुछ shortcut ऐसे हैं जिनकी जरुरत हमें हर रोज पड़ती है और अगर हम इनको याद कर ले इनकी आदत डाल ले तो कंप्यूटर पर काम करना बहुत ही आसान और मज़ेदार हो जायेगा.


from google


Shortcut keys for windows


WINDOWS KEY + E को एक साथ दबा के आप बिना mouse click किए My Computer को खोल सकते हैं. किसी file,folder,audio,video या photo के प्रोपर्टी को देखने के लिए आप Alt + Enter को एक साथ दबाये आप के सामने उस file की प्रोपर्टी खुल जाएगी.

How to wipe your phone or tablet before you sell it

अगर आप किसी programe, software या folder का shortcut बनाना चाहते हैं तो Control + Shift को दबाते हुए mouse के द्वारा ड्रैग करें.


Computer के desktop पर खुले हुवे window को एक साथ Minimize करने के लिए आप key board में Windows Key + M को एक साथ दबायें सारे खुले हुवे window एक साथ Minimize हो जायेंगे.

How to Backup and Restore your Android device

अगर आप किसी file को Recycle Bin में भेजे बिना डिलीट करना चाहते हैं तो Shift+ Delete बटन को दबाएँ.

फोन पर चलाएं दो Facebook-Whatsapp अकाउंट

अगर आप के mouse का right click बटन काम नहीं करता है ख़राब हो गया है और आप को उसकी जरुरत पड़ जाये तो आप Shift + F10 को एक साथ दबा के right click का काम ले सकते हैं.

Google Duo,ये बदल देगा Video Calling की दुनिया

अगर आप किसी file को खोजना चाहते है तो आप F3 बटन दबा के search box को खोल सकते हैं या अगर आप किसी website,text page या किसी भी file में कोई शब्द खोजना चाहते हैं तो आप F3 button दबा के खोज सकते हैं.


Computer के desktop पर खुले हुवे window को एक साथ Minimize करने के लिए आप computer keyboard में Windows Key + M को एक साथ दबायें सारे खुले हुवे window एक साथ Minimize हो जायेंगे और Minimize किये हुवे window को मैक्सिमाइज करने के लिए Windows Key +shift+ M को एक साथ दबाएँ.


अगर आप के desktop पर कोई software खुला है ,कोई folder open है या फिर कोई photo आप ने खोल रखा है तो उसको आप Alt + F4 को दबा के बंद कर सकते हैं.


Control + EscPE को एक साथ दबा के आप अपने computer या laptop में start menu को खोल सकते हैं या फिर आप सिर्फ window बटन दबा के भी स्टार्ट मेन्यू को open कर सकते हैं.

Windows maximize, Minimize किए हुए सभी Programs and files को maximize करने के लिए Windows Key +shift+ M को आजमाएं.

Best Microsoft Office Alternatives is AbiWord

अगर आप अपने computer में किसी file की एक और copy बनाना चाहते हैं तो Control बटन को दबा के रखे और फाइल को माउस से ड्रैग करें उसकी एक और कॉपी बन जाएगी.

Free Download Video Audio Merger Software

अगर आप अपने computer या लैपटॉप को थोड़ी देर के लिए लाक करना चाहते है तो Windows + L बटन दबाकर सिस्टम को लॉक कर सकते हैं.

How to automatically adds drive icons to your desktop

अगर आप अपने blog के लिए post लिख रहे हो और आप को desktop पर कुछ देखना हो तो आप को अपना ब्राउसर मिनिमाइज करने की जरुरत नहीं है आप अपने की-बोर्ड में Windows Key +D को एक साथ दबाये आप का ब्राउसर अपने आप मिनिमाइज हो जायेगा और दुबारा दबाने से मैक्सिमाइज हो जायेगा.





A Blog about Blogger Tricks,Computer Tips,Whatsaap Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps, Songs, Free Movies best hindi tech blog, best guide of hindi computing, best how to Article in hindi, computer tips and tricks for windows 7 in hindi, computer geek tips and tricks, amazing computer tips and tricks, computer maintenance tips and tricks, best tips and tricks in hindi, android mobile price in india, android mobile antivirus free download,shortcut keys in ms word,shortcut keys for windows,shortcut keys in tally,shortcut breakfast recipe,shortcut command for windows,windows d shortcut not working,shortcut excel formula,shortcut in keyboard,shortcut for filter in excel,photoshop command h shortcut,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();