Virtual Desktop Ki Jankari Hindi Me - Hindime

Virtual Desktop Ki Jankari Hindi Me

Share:




HINDI ME BLOG के इस पोस्ट में मै आप को Virtual Desktop Kya Hota Hai Or Virtual Desktop Ki Jankari दूंगा.मै आप को ये भी बताऊंगा की आप virtual machine को कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं.तो चलिए देखते हैं Virtual Desktop Kya Hota Hai.

Window Desktop

डेस्कटॉप दरअसल आम बोल चाल के भाषा में कंप्यूटर को कहते हैं.डेस्क यानी टेबल के ऊपर रखे यूनिट को डेस्कटॉप कहते हैं.लेकिन अगर विंडो डेस्कटॉप की बात की जाये तो ये कंप्यूटर का वो हार्डवेयर होता है जिसपर हम चीजों को देखते हैं यानी कंप्यूटर का स्क्रीन.तो आज हम कंप्यूटर स्क्रीन के बारे में बात करेंगें.हर कंप्यूटर में एक कंप्यूटर स्क्रीन होता है और कंप्यूटर यूजर अपने सारे काम को उसी स्क्रीन पर पूरा करते हैं.

Virtual Desktop Ki Jankari

एक ही स्क्रीन में एक से अधिक स्क्रीन की सुविधा को Virtual Desktop कहा जाता है.अगर आप अपने कंप्यूटर में ऑफिस का काम भी करते हैं और ब्लॉग लिखने जैसे काम को भी करते हैं तो आप Virtual Desktop या Virtual Machine के मदद से आप एक से अधिक डेस्कटॉप बना सकते हैं और हर डेस्कटॉप को आप अपने ज़रूरत और पसंद के अनुसार कस्टमाईज़ कर सकते हैं.एक डेस्कटॉप पर आप के ऑफिस से जुडी चीज़े होंगी जब की दुसरे डेस्कटॉप पर आप के ब्लॉग से जुडी चीज़े होंगी,इस तरह आप बहुत आराम से काम कर सकते हैं.




Virtual Desktop Kaise Creat Kare

अगर आप अपने कंप्यूटर में एक साथ कई काम करना चाहते हैं तो Dexpot 1.6 सॉफ्टवेर आप की बहुत मदद कर सकता है इस Pc Software के द्वारा आप एक साथ कई अलग-अलग वर्चुअल डेस्कटॉप अपने कंप्यूटर में खोल सकते हैं.उदाहरण के लिए अगर आप गाना सुनना चाहते हैं तो उसके लिए एक अलग डेस्कटॉप खोल ले ,गेम दुसरे डेस्कटॉप से खोले ,इन्टरनेट का इस्तेमाल तीसरे डेस्कटॉप पर करें और किसी ऑफिस फाइल पर काम करना हो तो एक और वर्चुअल डेस्कटॉप खोल के करें.इस तरह आप अलग अलग काम के लिए अलग अलग Virtual Desktop बना सकते हैं.

vm

हालाँकि इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सारे Pc Tools और Pc Software उपलब्ध हैं जिनके मदद से आप अपने कंप्यूटर में Virtual Desktop बना सकते हैं.Dexpot 1.6 Pc Software भी एक बहुत अच्छा Virtual Machine है अगर आप इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट के अंत में दिए गए virtual machine download link को क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं.




डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

तो मुझे उम्मीद है की आप को मेरे द्वारा दी गई ये जानकारी Virtual Desktop Kya Hota Hai Or Virtual Desktop Ki Jankari पसंद आई होगी.अगर आप के मन में Virtual Desktop Kya Hota Hai Or Virtual Desktop Ki Jankari को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDI ME ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();