Computer Jankari : विंडो को बिना मिनीमाईज़ किये हुवे दुसरे फोल्डर को खोलने का तरीका - Hindime

Computer Jankari : विंडो को बिना मिनीमाईज़ किये हुवे दुसरे फोल्डर को खोलने का तरीका

Share:




HINDIME BLOG के इस पोस्ट में मै आप को एक बहुत अच्छा और बहुत काम की Computer Ki Jankari दूंगा .कोई भी कंप्यूटर यूजर इस Computer Jankari के मदद से अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर खुले हुवे किसी भी विंडो को बिना मिनीमाईज़ किये हुवे अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर जा सकता है या डेस्कटॉप पर बने हुवे किसी भी फाइल ,फोल्डर को ओपन कर सकते हैं.आज के इस पोस्ट में मैंने एक बहुत अच्छी Computer Ki Jankari Hindi Me देने की कोशिश की है.तो चलिए इस Computer Jankari को देखते हैं.

Computer Ki Jankari Hindi Me

अगर आप हमेशा कंप्यूटर डेस्कटॉप पर Work करते हैं तो आप एक वक़्त में एक से अधिक फाइल और फोल्डर ओपन कर के रखते होगें,ऐसे में अगर आप एक फाइल या फोल्डर से दुसरे फाइल या फोल्डर में जाने के लिए पहले खुले हुवे Window को मिनिमाईज़ करते होंगे और उसके बाद दुसरे फाइल या फोल्डर को ओपन करते होंगें.मुझे लगता है की इस प्रक्रिया में ज़रूरत से अधिक वक़्त लगता है.आज मै एक Computer Jankari आप को देने वाला हूँ जिसके Help से आप इस तरह के समस्या से छुटकारा प् सकते हैं.


Computer Jankari

आज मै आप को जो Computer Jankari बता रहा हूँ उसके लिए आप को किसी तरह का कोई PC Software या PC Tools डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है.आप के कंप्यूटर में ऐसी बहुत सारी सुविधा उपलब्ध हैं जिनके Help से आप अपने बहुत सारे Work को बहुत आसानी से पूरा कर सकते हैं.

सबसे पहले अपने डेस्कटॉप के टास्कबार को राईट क्लिक करें और फिर प्रोपर्टी को क्लिक करें.इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे उपर टेब में टूलबार को क्लिक करें और फिर डेस्कटॉप के आगे बने बॉक्स को टिक कर दें और ओके दबा दें.


Computer Jankari

इन सब को करने के बाद आप अपने डेस्कटॉप में सबसे निचे टास्कबार में घडी के बाजु में देखें वहां आप को एक नया आईकन नज़र आएगा और वहां डेस्कटॉप लिखा होगा(ऊपर के स्क्रीन शॉट को देखें).अब आप जब भी उसको क्लिक करेंगे आप के डेस्कटॉप का हर फाइल और फोल्डर आप को खुले हुवे विंडो के उपर ही नज़र आएगा.

Keyloggers Or Anti Keyloggers क्या होता है

अगर आप नहीं जानते हैं की Keylogger Kya Hota Hai तो चलिए आप को मै इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी दे देता हूँ.कीलॉगर्स सॉफ्टवेयर और Hardware दोनों रूप में उपलब्ध होता है और ये कंप्यूटर को हैक करने का काम करता है.कीलॉगर्स दरअसल कंप्यूटर या Laptop के कीबोर्ड में जो चीजें टाइप की जाती हैं उनको रिकॉर्ड करता है.रिकॉर्ड किये गए कीस्ट्रोक को उस यूजर तक पहुचता है जिसने कंप्यूटर में कीलॉगर्स को इनस्टॉल किया है.कंप्यूटर में कीलॉगर्स का पता लगाना बहुत मुश्किल होता है एक तरह से ये अदृश्य रहता है आप इसका पता नहीं लगा सकते हैं.पूरी जानकारी आप निचे दिए लिंक को क्लिक कर के पढ़ सकते हैं.





तो दोस्तों आप को ये Computer Ki Jankari कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में इस Computer Jankari को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी HINDIME पढने के लिए इस ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.अगर आप को ये आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसको अपने सोसल साईट पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें.
इन्टरनेट जगत के कुछ महत्वपूर्ण Internet Browser
Privat Browsing कीजिये वरना पछताना पड़ेगा
ब्राउसर में सेव यूजर नेम और पासवर्ड को देखने का तरीका
Google Chrome की रोचक जानकारी, जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगें
Top 5 Google Chrome Tips and Tricks - Hindime Jankari
क्रोम ब्राउसर में Pop Up Disable और Enable कैसे करते हैं-Hindime
Free Web Browser-Net Slow होने पर भी करेगा सबसे तेज काम
Google chrome web browser की Speed कैसे बढ़ाएं
गूगल ब्राउसर में incognito mode का इस्तेमाल कैसे करते हैं
Chrome Browser के इस ट्रिक के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं
Google Chrome Browser को बिना इंस्टाल किये कैसे उपयोग करें
ब्राउसर में गलती से बंद हुवे टैब को दुबारा कैसे खोले
Extension से दूर करे browser के हैंग होने की समस्या
Google Chrome के लिए एक शानदार ट्रिक Extension
Sim Card In Hindi मोबाइल सिम कार्ड को लॉक करने का तरीका
Internet Ko Hindi Me Kya Kehte Hai
TikTok App Kya Hai : Tiktok Par Id Kaise Banaye

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();