autorun viruses की जानकारी - autorun viruses को कैसे डिलीट करें - Hindime

autorun viruses की जानकारी - autorun viruses को कैसे डिलीट करें

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज मै आप को computer se autorun viruses ko kaise delete kare के बारे में बताऊंगा.आज मै आप को एक ऐसे pc tools के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने pc से ऑटो रन वाइरस को देलते कर सकते हैं.



autorun viruses की जानकारी

AMPAWsmasherX एक बहुत प्रभावी सुरक्षा सॉफ्टवेर है ये सॉफ्टवेर आप के कंप्यूटर या लैपटॉप को autorun viruses से सुरक्षित रखता है और इस सॉफ्टवेर के मदद से आप अपने कंप्यूटर से malwares को भी डिलीट कर सकते हैं.ये सॉफ्टवेर आप के कंप्यूटर के रजिस्ट्री एडिट के आप्शन को भी ब्लाक कर देता है क्यों की कंप्यूटर के लिए खतरनाक माने जाने वाले Trojans कंप्यूटर के रजिस्ट्री में बदलाव कर देते हैं और ये कंप्यूटर को नुकसान पंहुचा सकते हैं.

autorun viruses

बहुत कम कंप्यूटर यूजर को इस बात की जानकारी है की कई बार वाइरस कंप्यूटर के taskmanager, run, और regedit जैसे महत्वपूर्ण प्रोग्राम को को डिसेबल कर देते हैं. ये सॉफ्टवेर उन viruses को भी डिलीट कर देता है. इस pc tools की एक और अच्छी बात ये है की ये दुसरे एक्सटर्नल डिवाइस से आने वाले वाइरस को भी डिलीट कर देता है और उन्हें आप के कंप्यूटर में आने रोकता है.निचे दिए लिंक को क्लिक कर के आप इस सॉफ्टवेयर के बारे में और अधिक जानकारी ले सकते हैं और इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं.




Click Here For Download Free Pc Tools

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();