NCERT Full Form In Hindi // NCERT Kya Hai // NCERT Mobile App - Hindime

NCERT Full Form In Hindi // NCERT Kya Hai // NCERT Mobile App

Share:




आज के इस पोस्ट में हम आपको NCERT के बारे में पूरी जानकरी देंगें.Hindime Blog के आज के इस Post में आप जानेंगे कि NCERT Full Form In Hindi, NCERT Kya Hai? NCERT Ka Pura Naam Kya Hai? NCERT कि जानकारी हिंदी में.

आप में से बहुत लोगो ने एन.सी.आर.टी बोर्ड से पढाई की होगी और NCRT BOOKS पढ़ा होगा। लेकिन मुझे लगता है की बहुत कम लोगो को इस बात की जानकारी होगी की NCERT कि स्थापना किसने की? NCERT कि स्थापना कब हुई? NCERT का मतलब क्या होता है? और NCERT का Full Form क्या है?

अगर आप के दिमाग में ये सारे सवाल हैं तो आज का ये आर्टिकल आप के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है इसलिए आज के इस आर्टिकल को बहुत ध्यान से और पूरा पढियेगा.आज मई आप को ये भी बताऊंगा की आप NCRT BOOKS अपने मोबाइल में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
NCERT

NCERT Kya Hai ?

सबसे पहले ये जान लेते हैं की NCERT Kya Hai? असल में NCERT एक Book Publishing कम्पनी है जिसको हिंदी में "राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद" (NCERT) भी कहा जाता है.ये भारत सरकार द्वारा स्थापित एक स्वायत्त संगठन है जो स्कूली शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए नीतियों और कार्यक्रमों पर केंद्र और राज्य सरकारों की सहायता और सलाह देता है.

NCRT का काम भारत में स्कूली शिक्षा से संबंधित क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ावा देना, पाठ्यपुस्तकों, पूरक सामग्री, समाचार पत्र, पत्रिकाओं को तैयार और प्रकाशित करना है और उन्हें विकसित करना है.NCERT का मुख्य उद्देश्य शिक्षा से जुड़े मामलों पर Central Govt एवं State’s Govt को सलाह देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है.
  • शिक्षकों की शिक्षा में सुधार
  • छात्रों के विचारों में सुधा
  • बचपन की शिक्षा
  • व्यावसायिक शिक्षा
  • लड़कियों की बाल शिक्षा
  • प्रतियोगी मूल्य शिक्षा
  • राष्ट्रीय पाठ्य रूपरेखा को लागू करने के लिए
  • प्राथमिक शिक्षा सार्वभौमिकरण




NCERT Full Form In Hindi

आप में से बहुत काम लोगो को ये जानकारी है की NCERT को हिंदी और English में अलग अलग नाम से जाना जाता है. NCERT Full Form In English – "National Council of Educational Research and Training" और NCERT Full Form In Hindi – "राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद"

NCERT की स्थापना

NCERT कि स्थापना 27 जुलाई सन 1961 में भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के द्वारा की गई थी, लेकिन NCERT ने अपना औपचारिक अभियान 1 सितम्बर 1961 को शुरू किया.NCERT के स्थापना का उद्देश्य शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्रालय विशेष कर स्कूली शिक्षा से सम्बन्धी सभी नीतियों पर कार्य करना और उन्हें विकसित करना है.इस अभियान में एन.सी.आर.टी बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ तथा विदेशी प्रतिनिधिमंडलों के साथ मिल कर काम करती है.

NCERT की प्रमुख घटक इकाइयाँ

  • National Institute of Education (NIE), New Delhi
  • Central Institute of Educational Technology (CIET), New Delhi
  • Pandit Sundarlal Sharma Central Institute of Vocational Education (PSSCIVE), Bhopal
  • Regional Institute of Education (RIE), Ajmer
  • Regional Institute of Education (RIE), Bhopal
  • Regional Institute of Education (RIE), Bhubaneswar
  • Regional Institute of Education (RIE), Mysore
  • North-East Regional Institute of Education (NERIE), Shillong

Bharat Ke Kitne School Me ncert ki padhai hoti hai

भारत सरकार ने 2019-20 सत्र में 27 राज्यों में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई का संकल्प लिया है इसलिए एनसीईआरटी ने 2019-20 सत्र के लिए लगभग आठ से दस करोड़ पुस्तक प्रकाशित की है.जबकि 2018 में यह आंकड़ा पौने पांच करोड़ था.




NCERT Books - Google Play पर ऐप्लिकेशन

जैसा की आप सब जानते हैं, आज का वक़्त मोबाइल, कम्पूटर और इंटरनेट का है. दुनिया का सारा डाटा इंटरनेट पर उपलब्ध है. आप को जो भी डाटा चाहिए आप इंटरनेट और गूगल से ले सकते हैं. वक़्त के साथ कदम मिला कर चलने के लिए एनसीईआरटी ने भी अपने आप को डिजिटल बना लिया है.

एनसीईआरटी ने अपने किताबों को डिजिटल रूप में प्रकाशित करना शुरू कर दिया है ताकि ये भारत के हर कोने में हर विद्यार्थी तक आसानी से पहुंच जाये। एनसीईआरटी ने अपने बुक्स को मोबाइल एप में बदल दिया है जिसे दुनिया के किसी भी कोने में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

अगर आप भी एनसीईआरटी बुक्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और घर बैठे अपने मोबाइल के मदद से पढाई कर सकते हैं.ये एक बहुत सराहनीये कदम है National Council of Educational Research and Training का.

ncert

NCERT App Ki Jankari

NCERT ने जो मोबाइल एप बनाया है उसमे क्लास 1 से क्लास तक की सारी किताबें हैं. इस एप की एक और अच्छी बात ये है की इसमें जो किताबें हैं वो तीन तरह के भाषा English, Hindi और Urdu Medium में उपलब्ध हैं. आप इनको इन तीनो में से किसी भी भाषा में पढ़ सकते हैं.

NCERT App में NCERT Chapters Videos हैं, NCERT Solutions and Doubt Discussion हैं, NCERT PDFs offline or Online हैं जिसे आप एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं. इस मोबाइल एप के सारे features free हैं और सबसे अच्छी बात ये है की इसमें Login/Registering का कोई झमेला नहीं है.




cbse books


Keyword:cbse books,ncert books in hindi,ncert books online,cbse books online,ncert solutions for class 10,buy ncert books online,ncert books buy online,ncert books in hindi medium,ncert online books,ncert hindi books,cbse books for class 9,online ncert books,online cbse books,books ncert,ncert books for class 11,ncert history books,ncert hindi medium books,ncert books price,ncert 12th books,ncert chemistry book,11th ncert books,hindi text book,ncert books app,ncert books pdf download,ncert books buy online,ncert books pdf download,ncert books in hindi,

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();