क्या आप जानते हैं कि postal code of india का मतलब क्या होता है | postal code kya hota hai - Hindime

क्या आप जानते हैं कि postal code of india का मतलब क्या होता है | postal code kya hota hai

Share:
postal code

Postal Code Of India

आपके इलाके का Pin Code तो आपको याद ही होगा हर किसी को Pin Code जबानी याद होता है.कोई चिट्ठी भेजनी हो, courier या money order, pin code की जरूरत तो सभी को पड़ती है.लेकिन, क्या आप जानते हैं कि pin code यानी postal code kya hota hai?आज के इस पोस्ट में मै आप को  postal code kya hota hai की जानकारी hindime दूंगा इसलिए पोस्ट को पूरा पढियेगा.

postal code kya hota hai

Pin code एक बहुत ही महत्वपूर्ण कोड होता है.इसकी मदद से आप अपने इलाके की पूरी जानकारी आसानी से निकाल सकते हैं.जब आप अपना पिन कोड(Postal code) किसी को बताते हैं तो इसका मतलब होता है कि आप अपने एरिया की पूरी जानकारी उसे दे रहे हैं.India Pin Code Number का जनम 15 अगस्त 1972 को हुआ था.Pin code का मतलब होता है पोस्टल इंडेक्स नंबर(postal index number).

6 numbers को मिलाकर बनाया गया ये Code आपके एरिया की पूरी जानकारी देता है.इसका हर number कोई खास एरिया की जानकारी देता है.इस जानकारी की मदद से Indiapostoffice के लोग सही जगह पैकेट को डिलिवर करते हैं.हमारा पूरा देश 6 zone में डिवाइड किया हुआ है.इसमें से 8 रीजनल जोन(regional zones) हैं और एक फंक्शनल जोन(functional zone) हर Pin Code किसी ना किसी खास Zone की जानकारी देता है.




India Pin Code Number

अगर आपके pin code का पहला नंबर 1 है तो इसका मतलब है कि आप दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश या जम्मू और कश्मीर में से किसी राज्य से हैं.अगर यही नंबर2है तो आप उत्तर प्रदेश या उत्तरांचल से हैं. इसी तरह अगर आपके pin code का पहला नंबर 3 है तो आप western zone के राजस्थान या गुजरात से ताल्लुक रखते हैं.4 नंबर से शुरू होने वाला pin code महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का code होता है.इसी तरह 5 से शुरू होने वाला कोड आंद्र प्रदेश और कर्नाटक का होता है.

अगर आपका Pin Code 6 से शुरू हो रहा है तो आप केरला या तमिलनाडू के रहने वाले हैं.अब अगर आपके pin code का पहला नंबर 7 है तो आप ईस्टर्न जोन में हैं.यहां आप बंगाल, ओरिसा, और नॉर्थ ईस्टर्न इलाकों में हैं. अगर आपके pin code का पहला नंबर 8 है तो यह इस बात का संकेत है कि आप बिहार या झरखंड में रहते हैं. अब अगर आप 9 नंबर से शुरू होने वाले pin code का प्रयोग करते हैं तो यह इस बात का सबूत है कि आप फंक्शनल जोन में रहते हैं.यह होता है आर्मी पोस्टल सर्विसेज(army postal service) के लिए.

अब ये तो हुई पहले नंबर की बात अब हम बात करते हैं pin code के शुरू के दो नंबरों के बारे में.11 नंबर दिल्ली का होता है, 12 - 13 हरियाणा, 14 - 16 पंजाब, 17 हिमाचल प्रदेश, 18 और 19 जम्मू और काश्मीर, 20 - 28 उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल के लिए, 30-34 राजस्थान, 36-39 गुजरात, 40-44 महाराष्ट्रा, 45-49 मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़, 50-53 आन्द्र प्रदेश, 56-59 कर्नाटक, 60-64 तमिल नाडू, 67-69 केरला, 70-74 बंगाल, 75-77 ओरिसा, 78 आसाम, 79 नॉर्थ ईस्टर्न इलाके, 80-85 बिहार और झारखंड, 90-99 आर्मी पोस्टल सर्विसेज.Pin code के अगले 3 डिजिट उस इलाके की जानकारी देते हैं जहां आपका पैकेट पहुंचना है.इसका मतलब है उस ऑफिस में जहां आपका पैकेट जाएगा.एक बार आपका पैकट सही ऑफिस तक पहुंच गया तो वहां से यह आपके घर तक पहुंचाया जाता है.अब आप समझे पिन कोड(pin code of india) कितना महत्वपूर्ण है.

श्रोत :-ये पोस्ट दैनिक भास्कर से लिया गया है इस पोस्ट को यहाँ लिखने का मकसद जानकारी को दुसरो तक पहुचाना है.




postal code for india,india pin code number,country pin code of india,postal code,india postal code no,international postal code for india,postal code of india,india postcode list,post office,india calling code,post office tracking,post office recruitment 2016,post office savings,post office finder,post office near me,post office complaints,post office bonds,post office garden city,post office saving plans,postal code kya hota hai.

2 टिप्‍पणियां:

  1. Bhai Maine गूगल एडसेंस बनाया है उसमे पोस्ट कोड मांग रहा है यह क्या होता है मुझे बताइए प्लीज मेरा WhatsApp नंबर है 8299841307

    जवाब देंहटाएं
  2. भाई मैने गूगल एडसेंस बनाया है उसमे ज़िप कॉड माँगा है क्या डालू

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();