PDF फाइल प्रिंट नहीं हो रहा है,लॉक है?कोई बात नहीं समाधान यहाँ है | - Hindime

PDF फाइल प्रिंट नहीं हो रहा है,लॉक है?कोई बात नहीं समाधान यहाँ है |

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.आज के वक़्त में लगभग सारे काम डिजिटल रूप में होने लगे हैं.बहुत सारे काम घर बैठे ऑनलाइन हो जाते हैं.जब से smartphone का use बढ़ा है तब से मोबाइल यूजर अपना बहुत सारा काम अपने मोबाइल द्वारा पूरा कर लेते हैं.

किसी को ईमेल सेंड करना हो या किसी को मैसेज करना हो सारे काम घर बैठे मोबाइल और इन्टरनेट के help से कुछ ही second में complet हो जा रहे हैं.वक़्त के साथ साथ document का रूप भी बदलने लगा है.आज कल सारे document को pdf file में कन्वर्ट कर के ऑनलाइन अपलोड किया जाने लगा है.

कुछ साल पहले तक जब आप कोई मशीन या सामान खरीदते थे तो उसके साथ एक usermainual मिलता था लेकिन आज कल सामान के साथ यूजर मैनुअल नहीं मिलता है बल्कि सामान के डब्बे पर एक साईट का एड्रेस मिलता है जिसपर विजिट कर के आप उस सामान या मशीन का यूजर मैनुल pdf के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं.

pdf file किसे कहते हैं

पीडीऍफ़ एक डिजिटल फाइल फॉर्मेट है जिसका उपयोग किसी भी document को ऑनलाइन अपलोड करने के लिए किया जाता है.पीडीऍफ़ का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल (Portable Document File) है. pdf आप के किसी भी फाइल जैसे की टेक्स्ट फाइल , फोटोज , वर्ड डॉक्यूमेंट इत्यादि को एक पढ़ने वाले पोर्टेबल फाइल  (Readable file) मे कन्वर्ट कर देता है उसके बाद आप इस फाइल को कंप्यूटर,लैपटॉप या smartphone और इन्टरनेट की मदद से कही पे भी भेज सकते है और उसे पढ़ सकते है.

pdf file को पढने का तरीका

किसी भी pdf फाइल को पढने के लिए एक सॉफ्टवेयर की ज़रूरत पड़ती है.pdf file को पढने वाले सॉफ्टवेयर का नाम पीडीऍफ़ रीडर (PDF Reader) है.ये सॉफ्टवेयर इन्टरनेट की दुनिया में डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है.आप इस पीडीऍफ़ रीडर (PDF Reader) सॉफ्टवेयर को google search के द्वारा खोज के अपने कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.

जब हम कंप्यूटर और इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार हम अपनी किसी जानकारी को PDF फाइल के रूप में अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करते हैं जिसका इस्तेमाल हम अपनी ज़रूरत के अनुसार बाद में कभी भी करते रहते हैं ये इस्तेमाल उस फाइल को पढने के रूप में भी हो सकता है या फिर ज़रूरत के अनुसार उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकतेहैं।


इन्टरनेट से डाउनलोड किये गए किसी PDF फाइल में कई बार होता ये है की उस फाइल को आप अपने कंप्यूटर में खोल के पढ़ तो सकते हैं लेकिन उसका प्रिंट-आउट नहीं निकाल सकते हैं क्यों की वो पासवर्ड से सुरक्षित रहता है यानि उसको प्रिंट करने के लिए आप को पासवर्ड की ज़रूरत होती है जो आप के पास नहीं होता है । अगर इस तरह की समस्या कभी आप के सामने आये तो आप इस वेब साईट की मदद ले सकते हैं ।इस वेबसाइट पर अपने PDF फाइल को अपलोड करें और फिर वहा से जब आप दुबारा डाउनलोड कीजियेगा तो उस फाइल का पासवर्ड हट चूका होगा और आप उस फाइल का प्रिंट आउट ले सकते हैं ।इस वेबसाइट के द्वारा सिर्फ उसी फाइल को अन-लॉक किया जा सकता है जो सिर्फ प्रिंट आउट के लिए लॉक हो ।

वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();