किसी भी वेब पेज को PDF फाइल के रूप में डाउनलोड करें-webpage to pdf - Hindime

किसी भी वेब पेज को PDF फाइल के रूप में डाउनलोड करें-webpage to pdf

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे blog hindi me पर आप का स्वागत है.आज मै आप को website ko pdf file ke rup me kaise save kare की जानकारी दूंगा.यदि आप किसी वेबसाइट को अपने कंप्यूटर में सेव करना हो तो उसके लिए आप वेब पेज के टेक्स्ट को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कॉपी-पेस्ट कर लेते हैं और इस तरह आप का काम हो जाता है.

किसी वेबसाइट के कंटेंट को word में कॉपी कर के सेव करने से ज़यादा अच्छा है की आप उस पूरी वेबसाइट को ही अपने pc में डाउनलोड कर लें,या सेव कर लें.आज मै आप को एक ऐसा pc tricks बताऊंगा जिसके help से आप किसी भी वेबसाइट या वेब पेज को पीडीऍफ़ फाइल के रूप में अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं.

वेबसाइट को पीडीऍफ़ फाइल के रूप में सेव करने से सबसे अधिक लाभ ये hota है की वेब साईट के सारे कंटेंट बिलकुल सही सही सेव होते हैं और जब आप उस पीडीऍफ़ को ओपन करेंगें तो आप को ऐसा लगेगा की आप ने वेबसाइट को ब्राउसर में खोल रखा है.

वेब पेज को पीडीऍफ़ फाइल में कैसे बदलें-webpage to pdf

आज मै आप को एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हु जिसके द्वारा आप किसी भी वेब पेज को pdf फाइल के रूप में अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं. किसी वेब पेज को pdf फाइल के रूप में अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए आप को pdfmyurl नाम के वेबसाइट पर जाना है और वहा सर्च बार में आप को उस वेब पेज का एड्रेस टाइप करना है जिसको आप डाउनलोड करना चाहते हैं और फिर इंटर दबा देना है.वेबसाइट का लिंक पोस्ट के अंत में दिया गया है.


इंटर दबाने के बाद कुछ देर तक प्रक्रिया चलती है उसके बाद आप का वेब पेज pdf फाइल के रूप में आप के कंप्यूटर में डाउनलोड होना शुरू हो जाता है.डाउनलोड में लगने वाला समय इस बात पर निर्भर करता है की डाउनलोड की जाने वाली वेबसाइट के कंटेंट और फोटो का साइज़ क्या है.

वेबसाइट का पता -1




वेबसाइट का पता -2



webpage to pdf,webpage to pdf chrome,convert entire website to pdf,save as pdf download,convert webpage to pdf online,html to pdf api,web to pdf chrome.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();