2013 के सबसे पॉपुलर 3G USB DATA CARD - Hindime

2013 के सबसे पॉपुलर 3G USB DATA CARD

Share:
HINDI ME ब्लॉग पर आप का स्वागत है.आज मै आप को कुछ SABSE SASTA 3G USB DATA CARD की जानकारी दूंगा.अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए एक 3G USB DATA CARD खरीदने वाले हैं तो आप के लिए ये जानकारी बहुत काम की है.

कंप्यूटर या लैपटॉप में इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए 3G डेटा कार्ड एक बहुत अच्छा विकल्प है.3G डेटा कार्ड के द्वारा इन्टरनेट का इस्तेमाल करना बहुत आसान और सुविधा जनक है इन 3G डेटा कार्ड को आप कही भी ले जा सकते हैं और इनका इस्तेमाल किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में कर सकते हैं.आज कल बाज़ार में जो नए तरह के 3G डेटा कार्ड उपलब्ध हैं वो सिर्फ इन्टरनेट के इस्तेमाल के लिए ही नहीं हैं बल्कि उनको Pendrive के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर उनको कंप्यूटर या लैपटॉप से जोड़ के वॉयस कॉलिंग और SMS का प्रोयोग भी किया जा सकता है.



4G USB DATA CARD

Micromax 3G MMX377G डॅागल में 14.4 mbps की डाउनलिंक और 5.76 mbps की अपलोड स्‍पीड दी गई है, इसमें आप 2G और 3G दोनों तरह की सर्विस का प्रयोग कर सकते हैं, इसके अलावा डॉगल में फोनबुक,SMS, वॉयस कॉलिंग के साथ 32 GB तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है जिसे आप पेन ड्राइव की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं कुल मिला के ये एक बहुत अच्छा डॉगल है

ऑनलाइन फ्लिप कार्ट वेबसाइट पर ये डॉगल 1600/- रुपया में उपलब्ध है !

5G DATA CARD

Lava 730 G लावा स्‍मार्टफोन बनाने वाली एक जानी-मानी कंपनी है जो 3G डेटा कार्ड भी प्रोवाइड करती है. Lava के 730 G में 7.2 mbps की डाउनलोडिंग स्‍पीड के साथ वॉयस कॉल फीचर प्रयोग किया जा सकता है साथ ही करीब 3000 फोन नंबर और SMS डॉगल में सेव किए जा सकते हैं! डॉगल में 32 GB तक माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है.

ऑनलाइन फ्लिप कार्ट वेबसाइट पर ये डॉगल 1399/- रुपया में उपलब्ध है

4G DATA CARD

IBALL 3.5G WIRELESS MODEM DATA CARD इलेक्ट्रोनिक सामान बनाने वाली एक जानी-मानी कंपनी है जो 3G डेटा कार्ड भी प्रोवाइड करती है. IBALL 3.5G WIRELESS MODEM DATA CARD में 7.2 mbps की डाउनलोडिंग स्‍पीड के साथ वॉयस कॉल फीचर प्रयोग किया जा सकता है साथ ही इसमें फोन नंबर और SMS भी डॉगल में सेव किए जा सकते हैं.डॉगल में 16 GB तक माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है.

ऑनलाइन फ्लिप कार्ट वेबसाइट पर ये डॉगल 1349/- रुपया में उपलब्ध है
3G USB DATA CARD

Intex 3G V7.2 DATA CARD में 7.2 mbps की डाउनलोडिंग स्‍पीड के साथ वॉयस कॉल फीचर और SMS का प्रयोग भी किया जा सकता है साथ ही इसमें फोन नंबर और SMS भी डॉगल में सेव किए जा सकते हैं.डॉगल में 16 GB तक माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है.

ऑनलाइन फ्लिप कार्ट वेबसाइट पर ये डॉगल 1706/- रुपया में उपलब्ध है

USB DATA CARD




तो दोस्तों आप को SABSE SASTA 3G USB DATA CARD की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में SABSE SASTA 3G USB DATA CARD से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी मोबाइल और कंप्यूटर पर पढने के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.


1 टिप्पणी:

  1. Micromax 3G MMX377G डॅागल में 14.4 mbps की डाउनलिंक और 5.76 mbps की अपलोड स्‍पीड दी गई है, इसमें आप 2G और 3G दोनों तरह की सर्विस का प्रयोग कर सकते हैं, इसके अलावा डॉगल में फोनबुक,SMS, वॉयस कॉलिंग के साथ 32 GB तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है जिसे आप पेन ड्राइव की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं कुल मिला के ये एक बहुत अच्छा डॉगल है asian clothes london , asian salwar kameez online uk , asian anarkali dresses uk , asian unstitched suits online uk , men kurta uk , pakistani salwar kameez online uk , pakistani dresses online usa , white chikankari georgette kurti , yellow chikankari kurti , chikankari unstitched suits , white chikankari kurti

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();