कंप्यूटर का एक मज़ेदार ट्रिक्स-Desktop Icon Ka Size Kaise Badle - Hindime

कंप्यूटर का एक मज़ेदार ट्रिक्स-Desktop Icon Ka Size Kaise Badle

Share:



नमस्कार दोस्तों मेरे Hindi Me Blog पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को Computer Ki Jankari Hindi Me दूंगा जिसके help से आप अपने कंप्यूटर में कुछ ज़रूरी और आवश्यक बदलाव कर सकते हैं.वैसे तो कंप्यूटर के बहुत सारे ट्रिक हैं जिनके उपयोग से आप अपने कंप्यूटर में बहुत सारे काम को बहुत आसानी से पूरा कर सकते हैं.आज मै आप को एक ऐसा कंप्यूटर ट्रिक बताऊंगा जिसके मदद से आप कंप्यूटर और लैपटॉप के डेस्कटॉप पर बने सारे आईकन और Folder Icon को छोटा या बड़ा कर सकते हैं.

Desktop Icon Ka Size Kaise Badle

Method 1

How To Change Desktop Icon Size-तो चलिए देखते हैं कंप्यूटर डेस्कटॉप के Folder Icon के साइज़ को कैसे बदला जाता है.लैपटॉप और कंप्यूटर के डेस्कटॉप आईकन के साइज़ को बदलने के लिए सबसे पहले आप अपने डेस्कटॉप पर किसी खाली जगह पर राईट क्लिक करें और फिर View के आप्शन को क्लिक करें.

View के आप्शन को आप जैसे ही क्लिक करेंगें आप को राईट साइड में तीन आप्शन नज़र आएगा,आप इनमे से अपनी सुविधा अनुसार एक को सेलेक्ट कर सकते हैं.तीनों आप्शन तीन अलग अलग साइज़ के लिए हैं आप जिसको सेलेक्ट करेंगें आप के डेस्कटॉप के आईकन का साइज़ उसके अनुरूप हो जायेगा.

Large Icons- अगर आप इस पहले आप्शन को सेलेक्ट करेंगें तो आप के डेस्कटॉप आइकन और folder icon का साइज़ सबसे बड़ा हो जायेगा.

Medium Icons- अगर आप इस दुसरे आप्शन को सेलेक्ट करेंगें तो डेस्कटॉप आईकन का साइज़ मीडियम रहेगा जो की अधिकतर यूजर अपने डेस्कटॉप के लिए सेलेक्ट करते हैं.

Small Icons- इस तीसरे और अंतिम आप्शन को अगर आप सेलेक्ट करेंगें तो आप के डेस्कटॉप आईकन का साइज़ बहुत ही छोटा हो जायेगा.इस आप्शन का उपयोग वो लोग अधिक करते हैं जिनके डेस्कटॉप पर बहुत सारे फाइल और फोल्डर सेव होते हैं.




icon changer

Desktop Icon Ka Size Kaise Badle Method 2

Right Click और फिर View में परेशानी ये है की इसके द्वारा सिर्फ 3 तरह के साइज़ को आप सलेक्ट कर सकते हैं और आप को उन्हीं में से किसी एक को सलेक्ट करना पड़ता है.लेकिन जेसा मै उपर लिखा है की एक तरीका और हैं जिसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर बने सारे आईकन को अपने मनचाहा आकार तक छोटा या बड़ा कर सकते हैं.

वो भी बिना किसी सॉफ्टवेयर या Right Click के,इसके लिए आप को ज़यादा कुछ नहीं करना है बस अपने की-बोर्ड के Ctrl बटन को दबा के रखे और माउस व्हील को आगे और पीछे एस्क्रोल करे.आगे एस्क्रोल करेंगे तो आईकन छोटे होंगें और पीछे एस्क्रोल करेंगें तो आईकन बड़े होंगें.कर के देख लीजिये.

तो मुझे उम्मीद है की आप को मेरे द्वारा दी गई ये COMPUTER KI JANKARI पसंद आई होगी.अगर आप को Desktop Icon Ka Size Kaise Badle पोस्ट पसंद आया है तो कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी,मोबाइल की जानकारी और एंड्राइड की जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();