Online Videos Kaise Download Kare - Hindime

Online Videos Kaise Download Kare

Share:
दोस्तों दिन प्रतिदिन Internet Users की संख्यां बढती जा रही है और जैसे जैसे इन्टरनेट का उपयोग बढ़ रहा है वैसे वैसे लोगों में Online Video देखने और डाउनलोड करने का प्रचलन भी बढ़ रहा है.Online Videos Download करना हमेशा आसान नहीं होता है.कुछ वेबसाइट विडियो को डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं, जब की कुछ ऐसे वेबसाइट भी हैं जो अपने विडियो को डाउनलोड करने का आप्शन नहीं देते हैं.Youtube और Facebook जैसे Website से किसी विडियो को डाउनलोड करने के लिए एक pc tools या सॉफ्टवेयर की ज़रूरत पड़ती है.बिना किसी Offline या Online Tools ,Software के मदद के आप इन Website से किसी Videos को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.



Online Videos Kaise Download Kare

आज मै आप को एक सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जिसका नाम है "Save2Pc Light" इस सॉफ्टवेयर के मदद से आप किसी भी Online Website से विडियो डाउनलोड कर सकते हैं. इस सॉफ्टवेर के द्वारा आप YouTube,Facebook, Tangle, Godtube, Vimeo, Myspace, Break.com, Megavideo.com, TeacherTube, Blip TV और DailyMotion जैसे वेबसाइट से विडियो को बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.Save2Pc सॉफ्टवेर के द्वारा किसी भी डाउनलोड किये गए विडियो को आप आसानी से iPad, Sony PSP, Zune, PDA, iPhone, cell phone, Palm और Pocket PC में चलने लायेक फोर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं और किसी भी विडियो को आप अपने ज़रूरत के अनुसार अलग-अलग फोर्मेट .avi, .mpeg, .mp4, .mp3, .flv or even .wmv में भी डाउनलोड कर सकते हैं.
Music Video

Online Video Download Karne Ka Tarika

Save2Pc Light को इस्तेमाल करना बहुत आसन है इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल करें और फिर रन कराएँ.आप जिस विडियो को जहा से डाउनलोड करना चाहते हैं उसको अपने Internet Browser में ओपन करें और प्ले होने तक इंतज़ार करें जब विडियो प्ले हो जाये तो Internet Browser के एड्रेस बार में लिखे एड्रेस को कॉपी कर लें.Save 2 pc light software को रन कराएँ और फिर उसमे Enter The URL Of The Video You Want To Download के निचे बने बॉक्स में जिस विडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है या जिस विडियो का आप ने url कॉपी किया था पेस्ट या टाइप कर दें और फिर उसके आगे लिखे Download को क्लिक कर दें.

tarika

Download को क्लिक करने से पहले आप चाहे तो डाउनलोड किया गया विडियो कहाँ सेव हो इसको भी आप अपने सुविधा अनुसार सेट कर सकते हैं.इस सॉफ्टवेयर का डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है आप छे तो उसको क्लिक कर के आप इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं या आप गूगल सर्च के द्वारा भी इस pc tools को सर्च कर के डाउनलोड कर सकते हैं.




Kaise Kare

अंत में मुझे उम्मीद है की आप को Online Videos Kaise Download Kare और Online Video Download Karne Ka Tarika की ये जानकारी पसंद आई होगी.अगर आप के मन में Online Video Download Karne Ka Tarika को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी HINDIME पढने के लिए इस ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.
Click Here For Download save2pc light

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();