Computer में cold booting और warm booting किसे कहते हैं - Hindime

Computer में cold booting और warm booting किसे कहते हैं

Share:




HINDI ME ब्लॉग पर आप का स्वागत है.आज मै आप को cold booting और warm booting किसे कहते हैं के बारे में बताऊंगा.अगर आप कंप्यूटर का उपयोग करते हैं तो आप को इसकी जानकारी होनी चाहिए.मुझे लगता है की बहुत सारे कंप्यूटर यूजर को cold booting और warm booting की जानकारी नहीं है.तो चलिए Computer में cold booting और warm booting किसे कहते हैं के बारे में पढ़ते हैं.

Types of booting and explain

Computer के on होने पर monitor screen पर डॉस प्रॉम्ट (dos prompt) प्रदर्शित होने तक की प्रक्रिया को booting कहा जाता है.operating system windows 95 और इसके बाद के संस्करणों में windows के खुलने तक की प्रक्रिया को booting कहते हैं.यानी आप के कंप्यूटर के स्टार्ट होने की प्रक्रिया को बूटिंग कहते हैं.


बूटिंग दो तरह की होती है – cold and warm booting

कोल्ड बूटिंग - जब computer को उसके पावर स्विच (electric power switch) के द्वारा off करने के बाद दुबारा on करके boot किया जाता है, तो इस प्रकार की booting को cold booting कहा जाता है.

वार्म बूटिंग -जब processing unit of computer के सामने वाले भाग पर दिए गए reset button दबाकर अथवा computer keyboard पर Ctrl, Alt और Del तीनों keys को एक साथ दबाकर boot किया जाता है, तो इस प्रकार की booting को warm booting कहा जाता है.

computer support

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की "Computer में cold booting और warm booting किसे कहते हैं".अगर आप के मन में booting process को लेकर कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी के लिए HINDI ME ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




system information software,computer software information ,pc info software,hardware info software,software information for windowspc inventory,computer software and hardware information,computer analysis software,pc analysis software,pc system scanner,computer support,boot step,tow boot,boot to boot,bottie boots,means boots,how to boot laptop,

2 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();