Ek Computer Se Dusre Computer Me File Transfer Kaise Kare - Hindime

Ek Computer Se Dusre Computer Me File Transfer Kaise Kare

Share:




HINDIME BLOG के इस पोस्ट में मै आप को How To Share Files From One Pc To Another यानी Ek Computer Se Dusre Computer Me File Transfer Kaise Kare का आसान तरीका बताऊंगा.अगर एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में डाटा ट्रांसफर करना होता है तो इसका सबसे आसान उपाय है pendrive के द्वारा डाटा ट्रांसफर करना लेकिन बहुत सारे pc user पेन ड्राइव से डाटा ट्रांसफर करना नहीं चाहते हैं खास कर के बड़ी बड़ी फाइल.बड़ी बड़ी फाइलों को पेन ड्राइव के मदद से ट्रांसफर करने में बहुत समय लगता है यानी के फाइल ट्रांसफर बहुत ही स्लो होती है.आज के इस how to share files from one pc to another अर्त्कल में मै आप को कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिनके उपयोग से आप बहुत आसानी से Ek Computer Se Dusre Computer Me File Transfer Kar Sakte Hain.
kaise kare


How To Share Files From One Pc To Another

इन्टरनेट की दुनिया में फाइल को एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में भेजने के लिए बहुत सारे तरीके हैं.अगर 32GB OR 64GB का डाटा ट्रांसफर करना हो तो आप pendrive का उपयोग कर सकते हैं और अगर इससे अधिक साइज़ का डाटा ट्रांसफर करना हो तो आप external hardrive की मदद ले सकते हैं.external hardrive के साथ एक समस्या ये है की ये सब के पास नहीं होता है.इन दोनों तरीको के अलावा और भी ऐसे तरीके हैं जिनके उपयोग से डाटा को एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में ट्रांसफर किया जा सकता है.बड़े से बड़े फाइल,फोल्डर या दुसरे तरह के डाटा को एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में भेजने के लिए सबसे तेज़ तरीका है Lan cable का.Lan cable से डाटा ट्रांसफर सबसे तेज़ गति से होता है.बड़ी से बड़ी फाइल या फोल्डर चुटकी बजाते ही ट्रांसफर हो जाती हैं.


Lan cable से डाटा ट्रांसफर करें - Pc To Pc File Transfer

Lan cable केबल से high speed डाटा ट्रांसफर होता है.Lan cable की सबसे अच्छी बात ये है की इसके मदद से एक साथ एक हज़ार से अधिक कंप्यूटर में डाटा को ट्रांसफर किया जा सकता है.एक से अधिक कंप्यूटर (Pc To Pc File Transfer) में एक ही समय में डाटा ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले एक network connection बनाना होता है और ये network connection Lan cable के मदद से बनाया जाता है.बाद के पोस्ट में मै आप को Lan cable network connection banane ka tarika बताऊंगा.Lan cable network connection का उपयोग ऑफिस,स्कूल और कालेज जैसे संस्थानों के computers को एक साथ जोड़ने और फाइल शेयर करने के लिए किया जाता है.


External hard drive data sharing

Pc To Pc File Transfer करने के लिए दुनिया भर में सबसे अधिक External hard drive का उपयोग किया जाता है.External hard drive से डाटा ट्रांसफर करना सबसे आसान होता है.इसकी सबसे अच्छी बात ये है की ट्रांसफर किया जाने वाला डाटा तीन जगह सेव हो जाता है.External hard drive द्वारा किया जाने वाला डाटा ट्रांसफर का साइज़ hard drive के खाली जगह या साइज़ पर निर्भर करता है.अगर आप के पास 500 gb का External hard drive है तो आप 450 gb का डाटा बहुत आसानी से Pc To Pc File Transfer या laptop में ट्रांसफर कर सकते हैं.

WIFI KE HELP SE DATA TRANFER





जब से इन्टरनेट प्रचलित हुवा है डाटा ट्रांसफर करने का एक और नया तरीका इजाद हुवा है और वो है wifi.आज कल wifi के मदद से भी बहुत सारे यूजर डाटा ट्रांसफर करते हैं.दुनिया भर में डाटा ट्रांसफर करने का ये तरीका दिनों दिन अधिक लोकप्रिय होता जा रहा है.wifi से डाटा ट्रांसफर करने के लिए Xander or Share it जैसे सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन की ज़रूरत पड़ती है.इस तरीके की सबसे अच्छी बात ये है की इसका उपयोग मोबाइल में भी किया जा सकता है.Lan cable या External hard drive के मदद से सिर्फ कंप्यूटर और लैपटॉप के बिच डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है अगर आप मोबाइल या टेबलेट से डाटा को कंप्यूटर में ट्रांसफर करना चाहे तो ये मुमकिन नहीं है लेकिन wifi के उप्यो से आप किसी भी ऐसे दो डिवाइस के बिच डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं जिसमे wifi की सुविधा उपलब्ध हो.wifi के द्वारा Xander or Share it का उपयोग कर के किसी भी डाटा को मोबाइल से कंप्यूटर में या कंप्यूटर से मोबाइल में बहुत आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं.


Bluetooth Data Sharing

Bluetooth data sharing का तरीका सबसे पुराना तरीका है और आज कल इसका उपयोग नहीं किया जाता है.ब्लूटूथ के द्वारा बहुत धीमी गति से डाटा ट्रांसफर होता है और बड़ी फाइलों को इसके द्वारा ट्रांसफर करने में घंटों लग सकते हैं.Bluetooth data sharing सिर्फ उन दो डिवाइस के बिच किया जा सकता है जिनमे Bluetooth की सुविधा दी गई हो.दो डिवाइस के बिच डाटा ट्रांसफर करने का ये सबसे पुराना और शायद सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला तरीका है.

Computer Lock करने का एक मज़ेदार ट्रीक

आज मै आप को Computer Lock के बारे में बताऊंगा.अगर आप अपने कंप्यूटर पर काम करते हैं और बीच में 2 या चार मिनट के लिए pc छोड़ कर कहीं जाना पड़ जाये तो आप अपने pc को लॉक ज़रुर करना चाहेंगें.आज मै आप को Computer Lock करने का सबसे आसान और छोटा तरीका बताऊंगा वो भी बिना कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड किये.पूरी जानकारी आप निचे दिए लिंक को क्लिक कर के पढ़ सकते हैं.




Computer Lock Kaise Karen

तो ये कुछ data sharing के तरीके हैं जिनका उपयोग आज कल किया जाता है.इनके उपयोग से किसी भी दो कंप्यूटर या मोबाइल के बिच बहुत आसानी से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है.How To Share Files From One Pc To Another की ये जानकारी आप को कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Ek Computer Se Dusre Computer Me File Transfer Kaise Kare को लेकर कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

इन्टरनेट जगत के कुछ महत्वपूर्ण Internet Browser
Privat Browsing कीजिये वरना पछताना पड़ेगा
ब्राउसर में सेव यूजर नेम और पासवर्ड को देखने का तरीका
Google Chrome की रोचक जानकारी, जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगें
Top 5 Google Chrome Tips and Tricks - Hindime Jankari
क्रोम ब्राउसर में Pop Up Disable और Enable कैसे करते हैं-Hindime
Free Web Browser-Net Slow होने पर भी करेगा सबसे तेज काम
Google chrome web browser की Speed कैसे बढ़ाएं
गूगल ब्राउसर में incognito mode का इस्तेमाल कैसे करते हैं
Chrome Browser के इस ट्रिक के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं
Google Chrome Browser को बिना इंस्टाल किये कैसे उपयोग करें
ब्राउसर में गलती से बंद हुवे टैब को दुबारा कैसे खोले
Extension से दूर करे browser के हैंग होने की समस्या
Google Chrome के लिए एक शानदार ट्रिक Extension
Sim Card In Hindi मोबाइल सिम कार्ड को लॉक करने का तरीका
Internet Ko Hindi Me Kya Kehte Hai
TikTok App Kya Hai : Tiktok Par Id Kaise Banaye

how to share files between two computers,how to share folder in windows 7,how to connect two computers using lan,share computer.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();