How To Create Run Commands in Windows 7 - Hindime

How To Create Run Commands in Windows 7

Share:

Run command के दवारा computer के किसी भी programme या software को आसानी से और जल्दी open किया जाता है !लेकिन परेशानी ये है की हर application के लिए Run command कंप्यूटर में पहले से नहीं होता है और जो होता है भी वो सब हमें याद नहीं रहता है लेकिन अगर किसी भी software के लिए हम खुद Run command बना लें तो उसके वजह से हम software को जल्दी से open भी कर सकते हैं और वो Run command हमें बहुत आसानी से याद भी रहेगा क्यों की उसे हमने खुद बनाया है !

How to create run command in windows 



आप जिस application or software का Run Commands बनाना चाहते हैं उसको select करके right click करें !उदाहरण के लिए मैं ने firefox को लिया है !right click करने के बाद properties को क्लिक करें और फिर खुले हुवे नए window में shortcut tab क्लिक करे ! shortcut को click करने के बाद निचे आप को target लिखा हुवा मिलेगा target के आगे एक एड्रेस होगा "C:\Program Files\Mozilla Firefox\firefox.exe" उसको copy कर लें (निचे दिए गए चित्र अनुसार)!



Target के आगे लिखे एड्रेस को copy करने के बाद desktop के किसी भी खाली जगह पर right click करें और फिर new को click करें और उसके बाद shortcut को click करें !



शॉर्टकट को click करने के बाद एक नया window खुलेगा उसमे Target के आगे से copy किये गए एड्रेस "C:\Program Files\Mozilla Firefox\firefox.exe" को pest कर दें ( निचे चित्र अनुसार ) और फिर Next को click करदें !



Next को click करने के बाद आप के सामने एक नया window आएगा जिसमे आप को वो शब्द लिखना है जिसको आप अपने application or software का Run Commands बनाना चाहते है उदाहरण के लिए मैने firefox ब्राउज़र के लिए fe चुना है क्यों की ये छोटा है और याद रखने में भी बहुत आसान है ! fe या आप अपने अनुसार जो भी लिखना चाहे टाइप करने के बाद फिनिश click कर दें !



फिनिश को click करने के बाद आप के डेस्कटॉप पर firefox का एक आइकन बन जायेगा ( निचे दिए गए चित्र के जैसा) उसको right click कर के cut करे और फिर My Computer को open करे वहा C ड्राइव को खोले और फिर Windows नाम के folder को open करें और उसके बाद desktop से cut किये गए firefox के शार्ट कट को pest कर दें! 



सारे खुले हुवे window को close कर दें !सारा काम खत्म !अब आप run बॉक्स को खोलें, run box खोलने के लिए विंडो बटन के साथ R दबाएं !run box के खुलने के बाद fe या जो आप ने सेट किया था उसको टाइप करे और फिर ok दबा दें firefox खुल जायेगा !






इस पुरे प्रक्रिया को वीडियो के रूप में देखें !
How To Create Run Commands in Windows






A Blog about Blogger Tricks,Computer Tips,Whatsaap Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps, Songs, Free Movies best hindi tech blog, best guide of hindi computing, best how to Article in hindi, computer tips and tricks for windows 7 in hindi, computer geek tips and tricks, amazing computer tips and tricks, computer maintenance tips and tricks, best tips and tricks in hindi, android mobile price in india, android mobile antivirus free download,how to create run command in windows,how to create custom run commands in windows,how to make run command in windows 7,how to create a run command shortcut,how to make a run command in notepad,windows shortcuts,windows 7 help line

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();