अगर आप भारतीय रेल के स्लीपर क्लास में यात्रा करते हैं तो इस पोस्ट को धयान से पढ़े - Hindime

अगर आप भारतीय रेल के स्लीपर क्लास में यात्रा करते हैं तो इस पोस्ट को धयान से पढ़े

Share:
samay sarni




HINDI ME ब्लॉग पर आप का स्वागत है.आज मै आप को भारतीय रेल से जुडी एक महत्वपूर्ण जानकारी दूंगा.अगर आप रेल यात्रा करते हैं तो ये जानकारी आप को जानना बहुत ज़रूरी है.रेलवे ने अपने नियम में कुछ ज़रूरी बदलाव किये हैं जिन्हें आप इस पोस्ट को पढ़ कर जान सकते हैं.

Railway Ka Naya Niyam

जनवरी 2015 से भारतीय रेल के स्लीपर क्लास में भी यात्रियों को अपना पहचान पत्र ले के जाना होगा ,अगर किसी के पास उसका पहचान पत्र नहीं होगा तो उसको जुर्माना देना पड़ेगा टिकट रहने के बावजूद भी.जी हाँ दोस्तों अगर आप के पास बैध टिकट है लेकिन पहचान पत्र नहीं है तो आप को जुर्माना देना पड़ सकता है.

पहले भारतीय रेल के सिर्फ वातानुकूलित क्लास में ही पहचान पात्र की ज़रूरत होती थी लेकिन जनवरी के बाद स्लीपर क्लास में भी यात्रा के दौरान यात्रियों को अपना पहचान पात्र रखना होगा.रेलवे अब स्लीपर क्लास के यात्रियों पर इस नियम को सख्ती से लागु करने वाला है और इसका आदेश सभी टिकट निरिक्षको को दे दिया गया है.इस नियम को लागु करने का मकसद टिकटों की काला बाज़ारी को रोकना है.रेलवे के इस नए नियम से पब्लिक को कितना लाभ होता है,टिकटों की कितनी काला बाज़ारी रूकती है ये तो आने वाला वक़्त बताएगा.





कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();