एक छोटा लेकिन उपयोगी Browser Tricks - Hindime

एक छोटा लेकिन उपयोगी Browser Tricks

Share:




HINDIME BLOG पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को एक बहुत ज़बरदस्त browser tricks के बारे में बताऊंगा.इन्टरनेट सर्फिंग के दौरान कई बार हमें कुछ ऐसे वेबसाइट मिल जाते हैं जिनको हम बाद के दिनों में भी देखना चाहते हैं.ऐसे वेबसाइट जिनको हम बाद में देखना चाहते हैं उनका वेब एड्रेस हमें सेव कर के रखना पड़ता है.

किसी वेबसाइट को बुकमार्क करने का तरीका

अगर आप किसी वेबसाइट को bookmark करना चाहते है तो इसका एक बहुत आसान तरीका है.अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के की बोर्ड में Ctrl+D को एक साथ दबाये.अब एक छोटा सा विंडो खुलेगा जिसमे वेबसाइट का नाम लिखा होगा और वो कहा ,किस फोल्डर में सेव हो रहा है उसकी जानकारी होगी.आप सेव होने वाले फोल्डर को अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं.आप का वेबसाइट जिसको आप बुकमार्क करना चाहते हैं वो बुकमार्क, Done को क्लिक करने के बाद हो जायेगा.



मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की किसी वेबसाइट को बाद में देखने के लिए उसके वेब एड्रेस को कैसे सेव किया जाता है.यानी की किसी वेबसाइट को कैसे बुकमार्क किया जाता है.अगर आप के मन में इस browser tricks को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.अगर आओ को ये browser tricks पसंद आया हो तो कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ शोसल मिडिया पर शेयर करें.

Blogger Tricks,Computer Tips,Whatsaap Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps, computer tips and tricks in hindi, computer tips and tricks for beginners, all computer tips and tricks in hindi, computer tips and tricks for windows 7 in hindi, computer geek tips and tricks, latest computer tips and tricks in hindi, computer maintenance tips and tricks, my computer tips and tricks, computer repair tips and tricks, tips and tricks to make computer run faster, computer troubleshooting tips and tricks, tips and tricks to make your computer run faster, 1000 computer tips and tricks, android mobile antivirus free download,रेल समय सारणी.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();